Delhi Weather News: मौसम ले रहा हैं फिर से करवट, छटेंगे बादल आयेगी भयंकर गर्मी 

देश की ताजनगरी दिल्ली के भिन्न-भिन्न इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी से माहौल खुशनुमा हो गया है, परंतु जल्द ही यह स्थिति बदलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की स्थिति उत्तर पश्चिम भारत से अलग है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसका असर दिल्ली एनसीआर पर भी देखने को मिलेगा। बुधवार यानी 5 अप्रैल के बाद दिल्ली एनसीआर में मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आएगा।

 

गर्मी सताने आ रही हैं

आपको बता दे कि मौसम विभाग (IMD) की मानी जाए, तो बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं जबकि हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। दिन में आसमान साफ ​​रहेगा। राहत की बात यह है कि ताजा मौसम गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 109 रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी पर बनी रहेगी।

 

उत्तर पश्चिम भारत में होगी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर पश्चिम (north west) भारत के छिटपुट इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, परंतु 5 अप्रैल के बाद इसमें कमी आएगी। वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद पूर्वी भारत का मौसम भी शुष्क बना रहेगा। पांच दिनों के दौरान मध्य भारत यानी विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 और 7 अप्रैल को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।