राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस साल भी बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी। ताजनगरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी और उपराज्यपाल द्वारा इसे रोकने की साजिश के बावजूद कैबिनेट ने अगले साल भी दिल्ली की जनता को बिजली सब्सिडी देने का फैसला किया हैं।
कितनी फ्री बिजली मिलेगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अक्टूबर से अब तक सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, उन्हें 31 मार्च, 2024 तक यह मिल जाएगा। इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मैकेनिकल स्वीपर और पानी छिड़कने वाली मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। 200-400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाएगा। वहीं, किसानों-वकीलों और 1984 के दंगों के पीड़ितों के लिए मुफ्त बिजली जारी रहेगी।
पीडब्ल्यूडी चमकाएगी सड़कों को
आपको बता दे कि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में धूल के प्रदूषण को कम करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सड़कों से धूल हटाने के लिए 70 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें खरीद रहा है। बदलाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एमसीडी के बजाय अब पीडब्ल्यूडी सड़कों की सफाई करेगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा, पेड़ों पर मौजूद धूल से निपटने के लिए 250 वार्डों के लिए 250 वाटर स्प्रिंकलर मशीनें खरीदी जाएंगी। इस योजना में 2388 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा।