दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) मई में अपनी हाउसिंग योजना लाने की तैयारी कर रहा है। DDA की इस योजना में EWS और LIG श्रेणी के फ्लैट होंगे। इन नियमों में बदलाव के बाद आने वाली डीडीए की यह पहली योजना होगी। बीते महीने ही मंत्रालय की मंजूरी के बाद वे लोग भी डीडीए योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनके पास पहले से राजधानी दिल्ली में छोटे घर हैं। यही वजह है कि डीडीए को उम्मीद है कि इस योजना के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन करेंगे।
ज्यादातर फ्लैट नरेला में होंगे
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के एक अधिकारी के मुताबिक, योजना में आने वाले ज्यादातर फ्लैट नरेला उप-शहर में होंगे। इसके अलावा द्वारका, सिरसपुर आदि के फ्लैट भी इस योजना में शामिल होंगे। डीडीए के एक अधिकारी के मुताबिक, अभी फ्लैट की कीमत तय नहीं हुई है। इनकी कीमतों के बारे में स्कीम से पहले बताया जाएगा। कंप्यूटर के जरिए फ्लैटों का ड्रा निकाला जाएगा। डीडीए इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस योजना का जोर-शोर से प्रचार भी करेगा।
जिनके पास पहले से घर हैं वो भी खरीद सकेंगे फ्लैट
आपको बता दें कि नए नियमों के तहत वे लोग भी डीडीए फ्लैट या प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पहले से ही दिल्ली में घर हैं, परंतु शर्त यह है कि घर 67 वर्ग मीटर से बड़ा नहीं होना चाहिए। डीडीए अधिकारी के मुताबिक, अभी तक जिनके नाम या उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दिल्ली में अपना घर था, वे डीडीए योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे, परंतु अब डीडीए को यह अहसास हो गया है कि समय के साथ लोगों की जरूरतें भी बढ़ गई हैं। बड़े परिवारों के लिए छोटे आकार के घरों में रहना मुश्किल होता है। इसलिए लोगों की मांग के बाद इस नियम में बदलाव किया गया है।
‘पहले आओ पहले पाओ’ पर रहेगा प्रतिबंध!
पुरानी योजना के तहत कुछ महीनों से चल रही ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना को डीडीए बंद कर सकता है। इस योजना में 16 हजार फ्लैट हैं, जिन्हें लोग अपनी जरूरत के हिसाब से बुक करा सकते हैं। भ्रम से बचने के लिए डीडीए फिलहाल इस योजना को बंद करने पर विचार कर रहा है। इन नए फ्लैटों के साथ डीडीए के बिना बिके फ्लैटों की संख्या अब बढ़कर 40,000 हो गई है।