Delhi News: दिल्ली में लगाए जाएंगे 500 आरओ प्लांट लगाए, उपयोगकर्ता का बनेगा आरएफ कार्ड

गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी में पानी का संकट सताने लगा है। दिल्ली के अभी तक कई इलाकों में जलापूर्ति की किल्लत है। इसको मद्देनजर रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने जल प्रबंधन का काम सीधे अपने हाथों में लेने का फैसला किया है। वहीं जल मंत्री सौरभ भारद्वाज और जल बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के बीच सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल बोर्ड प्रतिदिन शुद्ध पानी की मात्रा और अंतिम उपयोगकर्ता को आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल की मात्रा सीएम के साथ साझा करेगा। अगले साल तक एसटीपी प्लांटों में ट्रीटेड वाटर की मात्रा बढ़ाकर 950 एमजीडी करने का लक्ष्य भी रखा गया है, ताकि राजधानी के जल संकट को दूर किया जा सके।

 

पहले चरण में 500 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक बड़ा फैसला लेते हुए आरओ प्लांट से पानी लेने वालों को आरएफ आईडी कार्ड जारी करने का फैसला लिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि इससे आरओ प्लांट से पानी पर डिपेंड लोगों की सही गिनती का पता लगाया जा सकेगा। इससे आरओ प्लांट के जरिए पानी की खपत और बाद में इसके उत्पादन में भी मदद मिलेगी। पहले चरण में विभिन्न स्थानों पर 500 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। यह सुविधा दिल्ली सरकार और पीपीपी के सहयोग से चलाई जाने की उम्मीद है।

 

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने का प्लान

आपको बता दें कि पार्कों और सड़कों के किनारे पौधों की सिंचाई के लिए भी बड़ी मात्रा में पानी का उपयोग किया जाता है। यह लक्ष्य रखा गया है कि एसटीपी संयंत्रों द्वारा उपचारित जल का पूर्ण रूप से उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जाए कि एसटीपी संयंत्रों द्वारा उपचारित संपूर्ण जल का उपयोग किया जाए। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की क्षमता बढ़ाने पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि अगले साल तक एसटीपी की क्षमता बढ़कर 950 एमजीडी हो जाएगी। यह एक सामान्य दिन में दिल्ली में कुल पानी की खपत के बराबर है।