एमसीडी यानी कि दिल्ली नगर निगम के मेयर का प्रथम वर्ष का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया था। इसके बाद एक बार फिर एमसीडी मेयर के चुनाव की गर्मी शुरू हो गई है। ऑफिशियल सूत्रों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मेयर का ताजा चुनाव अप्रैल के अंत तक होने की आंशका है। सूत्रों के मुताबिक, जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक शैली ओबेरॉय इस पद का भार संभालती रहेंगी। वहीं एक और ऑफिशियल सूत्र ने बताया कि मेयर पद के लिए अगला चुनाव अप्रैल के अंत तक होने की संभावना है। नया मेयर चुने जाने तक शेली ओबेरॉय पद पर बनी रहेंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की मेयर चुनी गई थीं। शैली ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया था। शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले जबकि रेखा गुप्ता को कुल 266 वोटों में से 116 वोट मिले। मतदान दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में हुआ।
राजधानी को चौथे प्रयास में मेयर मिला
मनोनीत सदस्यों को मतदान का अधिकार देने को लेकर हंगामे के बीच चुनाव नहीं होने के कारण दिल्ली को चौथे प्रयास में मेयर मिला था। इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद दिल्ली को नया मेयर मिलेगा। इस बीच, शैली ओबेरॉय ने सोमवार को शहर-सदर-पहाड़गंज जोन के पार्षदों और अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
एमसीडी चुनाव में आप को 134 सीटों पर जीत मिली थी
गौरतलब हैं कि बीते साल दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर सफलता मिली थी। वहीं, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में 4 बार हंगामा हुआ। हालांकि मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव चौथी बार हो चुका है, परंतु स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव अब तक नहीं हो सका है।