Delhi Politics News: बीजेपी ने उठाए दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर सवाल, कहा- 96% बच्चे फेल हो रहे है

राजधानी की दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर सवाल कसे हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को धमकाया जा रहा है। उन्हें बच्चों को अच्छे परिणाम देने की बात कही जा रही है। बीजेपी नेता ने दावा किया कि हमारे पास जो जानकारी है उसके आधार पर दिल्ली के स्कूलों के नतीजे बहुत खराब हैं। बच्चों को स्कूलों में 4, 6 अंक मिल रहे हैं, लेकिन शिक्षकों पर इन बच्चों को 33 फीसदी अंक देकर पास करने का दबाव बनाया जा रहा है।बता दें कि बीजेपी नेता ने कहा, 

हम स्कूल के शिक्षकों से बात कर रहे हैं। कुछ बच्चों की उत्तर पुस्तिका हमने खुद देखी है, परंतु सरकारी स्कूल के शिक्षक इतने डरे हुए हैं कि सामने नहीं आना चाहते। इस दावे के साथ बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप सरकार के पास एजुकेशन मॉडल नहीं बल्कि फ्रॉड मॉडल है।

 

बीजेपी ने आप के एजुकेशन मॉडल पर उठाए सवाल

आपको बता दे कि बीजेपी नेता ने कहा,

मैं चुनौती देता हूं कि अगर आप सरकारी स्कूलों के बच्चों से साधारण सवालों का भी जवाब मांगेंगे तो वे उनका जवाब नहीं दे पाएंगे। बीजेपी नेता ने दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी से सवाल किया कि अगर नतीजे अच्छे आए तो सभी बच्चों की दोबारा परीक्षा के लिए सर्कुलर जारी करने की क्या जरूरत थी?

 

आठवीं कक्षा तक बच्चे फेल नहीं होते

गौरतलब हैं कि नो डिटेंशन पॉलिसी के तहत किसी भी बच्चे को आठवीं कक्षा में नहीं रोका जा सकता है। इस वजह से बच्चे का लेखन कौशल लगातार कमजोर होता जा रहा है और उन्हें नौवीं कक्षा में आते ही अपने लेखन कौशल में सुधार करना होगा। यही वजह है कि अधिकांश उत्तर पुस्तिकाओं में बच्चे हिंदी ठीक से नहीं लिख पाते हैं। दिल्ली के स्कूलों की उदासीनता इस कदर है कि दिल्ली में 9वीं और 11वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी के दावे के मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 96 फीसदी छात्र फेल हुए हैं।