Delhi News: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले, क्या बंद होंगे स्कूल दोबारा?

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का डर सताने लगा हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले में लगातर इज़ाफा देखा जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में माता-पिता के मन में फिर से अपने बच्चों को लेकर डर पैदा होने लगा है। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सेहत को लेकर भी टेंशन में रहते हैं। अभिभावक सोच रहे हैं कि अगर इसी तरह कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो क्या ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू हो जाएंगी या स्कूलों में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है, वहीं कुछ स्कूलों में नया सत्र शुरू होने जा रहा है।

 

विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं

आपको बता दें, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि स्कूलों के दोबारा खुलने पर बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की चिंताओं के बीच घबराने की आवश्यकता नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में बदलाव के कारण बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में वह सामान्य इलाज से जल्द ही ठीक हो रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि जो बच्चे कोविड वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं, उन्हें टीका आवश्य लगवाना चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड उचित व्यवहार का पालन करना जरूरी है जिसमें मास्क पहनना, हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है।

एशियन अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित ने कहा,

“वायरल इन दिनों मुख्य रूप से बच्चों में हो रहा है, चाहे वह कोविड के कारण हो या एच3एन2 के कारण या एडिनो वायरस के कारण। हालांकि इन सबका असर अभी भी हल्का है।”

 

7 महीने बाद दिल्ली में रिकॉर्ड केस

गौरतलब हैं कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 416 नए संक्रमित मामले आए हैं। 7 महीने बाद दिल्ली में कोरोना के 400 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को 300 मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 14.35% की संक्रमण दर के साथ 416 नए रोगियों की पुष्टि हुई। इस दौरान 144 मरीज स्वस्थ हुए और एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि पहली बार रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मरीज की मौत की प्राथमिक वजह कोरोना नहीं है। अब दिल्ली में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1216 हो गई है।