Delhi News: अब दिल्ली वालों के लिए बहादुरगढ़ हो जायेगा और पास, डीएमआरसी ला रही प्रोजेक्ट

बहादुरगढ़ वासियों के और करीब होगी दिल्ली, वर्ष 2024 में शुरू होगा देश का पहला रिंग मेट्रो कॉरिडोर। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले बहादुरगढ़ के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि दिल्ली मेट्रो में अगले साल से रिंग लाइन शुरू होने जा रही है। यह देश का पहला रिंग मेट्रो कॉरिडोर होगा। कयास लगाए जा रहे है कि यह सबसे लंबा रूट होगा, इसकी दूरी करीब 71.15 किलोमीटर होगी। इस लिहाज से इसे डीएमआरसी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है और अगले साल से परिचालन शुरू होने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

 

मेट्रो में सफर करने के मुकाबले कम समय में पहुंचना आसान होगा

बता दे कि इस रिंग मेट्रो रूट का 12.55 किमी लंबा ट्रैक रूट नॉर्थ, साउथ, पूर्व और वेस्ट दिल्ली के बीच के नेटवर्क को नष्ट कर देगा। इस स्थिति में दिल्ली यानी बहादुरगढ़ के आसपास को लोग रहते हैं और मेट्रो से सफर करते हैं, उनके लिए इस सफर में सफर करना आसान होगा। रिंग रोड से बहादुरगढ़ आने वाले लोगों को मेट्रो से सफर करने में आसानी होगी। लोगों को सड़कों से हटाने में ज्यादा खर्च आएगा और मेट्रो के जरिए रास्ता कम समय में ज्यादा फायदेमंद होगा। इससे लोगों को दिल्ली रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक पहुंचने में भी आसानी होगी। मेट्रो लाइन के नीचे फ्लाईओवर और सड़क होगी

 

आठ स्टेशनों पर होगी यह ट्रिपल डेकर मेट्रो

आपको बता दे कि मेट्रो लाइन के नीचे फ्लाईओवर और सड़क होगी। रिंग रोड मेट्रो में पहले से ही 36 मेट्रो स्टेशन हैं। ऐसे में इस रूट के सभी लोगों को लंबी यात्रा पर जाने में राहत मिलेगी। रिंग मेट्रो के लिए एनसीआर के निवासियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, परंतु यह इंतजार 2024 में पूरा होगा। वर्तमान में मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर का निर्माण का काम चल रहा है। एक बार पूरा होने के बाद पिंक लाइन रिंग मेट्रो कॉरिडोर बन जाएगी। यह मजलिस पार्क से गोकुलपुरी तक का कॉरिडोर होगा। सबसे पहले इसके फेज-4 के तीन कॉरिडोर में मजलिस पार्क से मौजपुर तक के हिस्से को खोला जाएगा। इस कॉरिडोर का काम पहले सितंबर 2023 तक पूरा होना था, परंतु अब इसे 2024 में पूरा किया जाएगा। मेट्रो फेज-4 के तहत 65.10 किलोमीटर लंबाई के तीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं।

 

11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन हाेंगे

गौरतलब हैं कि रिंग रोड लाइन पर 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन मौजूद होंगे। आपको इनके बारे में बताए तो आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग वेस्ट, राजौरी गार्डन, दुर्गाबाई देशमुख मार्ग, दिल्ली हाट, आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार फेज 1, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कडड़ूमा और वेलकम स्टेशन शामिल होंगे। इसमें अधिकतर स्टेशनों पर बहादुरगढ़ के लोग किसी न किसी तरह के काम से जाते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के मजलिस पार्क, मौजपुर कॉरिडोर का प्रोजेक्ट साल 2024 में पूरा होने जा रहा है।