एक महिला ने ऑनलाइन अपने लिए एक कुर्ती ऑर्डर करी थी। कॉल रिसीव करने के आधे घंटे के अंदर डिलीवरी हो गई। फोन करने वाले का कहना है कि कंपनी ले द्वारा किए गए सर्वे में आपका इनाम निकला है। इसमें पांच हजार रुपये की खरीदारी पर 20 फीसदी छूट देने का दावा किया गया है। इसके बाद जीएसटी भुगतान के नाम पर पैसे मांगे गए, जिसे वापस करने का दावा किया गया था। रिफंड के नाम पर उनके खाते से 98310 रुपए निकाल लिए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कैमर वाउचर जीतने का महिला को दिया लालच
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय रेणु महाजन अपने समस्त परिवार के साथ नवीन शाहदरा इलाके में रहती हैं। रेणु ने पुलिस को बताया कि उसने कुर्ती एक वेबसाइट से मंगवाई थी। 3 मार्च की शाम को उसकी डिलीवरी उसके घर पर हुई। कुर्ती चेक करने के बाद भी आधे घंटे बाद फोन आया तो वह चुपचाप बैठी रही। कॉल करने वाले ने अपना परिचय उसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कराया। उस शख्स ने कहा कि कंपनी के सर्वे में आपका इनाम निकला है और आप वाउचर जीत गए हैं।
पहले 5000 रुपये फिर जीएसटी भुगतान
आपको बताते चले कि उस फर्जी कॉल में दावा किया गया था कि आप वेबसाइट से 5000 रुपए का कोई भी सामान खरीद सकते हैं। इस पर आपको 20 फीसदी की छूट मिलेगी। रेणु महाजन ने 5,385 रुपये की एक ड्रेस चुनी और इसके लिए एक ऐप के जरिए भुगतान किया। पोशाक तीन दिनों के भीतर देने का वादा किया गया था। इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आई और जीएसटी भरने को कहा। इस पर महिला ने आपत्ति जताई और पैसे देने से मना कर दिया। आरोपी ने कहा कि थोड़ी देर में पूरा रिफंड कर दिया जाएगा, इसलिए अभी के लिए कर दो।
खाते से करीब एक लाख रुपए निकाले गए
वहीं रिफंड के लिए ओटीपी नंबर कहकर आरोपी ने कुछ नंबर भरवाए, जिससे खाते से गूगल पे व पेटीएम के जरिए राशि का लेन-देन हो गया। उनके खाते से 98310.01 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस अब फोन नंबर और पेमेंट गेटवे दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पीड़ित महिला को कुरियर कंपनी के कर्मचारियों पर ठगी के खेल में शामिल होने का शक है क्योंकि कुर्ती मिलने के आधे घंटे बाद उसके पास फोन आया था।