देश की राजधानी दिल्ली के प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास शुक्रवार को सड़क का एक हिस्सा अंदर धंस गया। इससे वहां से गुजर रही डीटीसी बस का पिछला पहिया इस गड्ढे में फंस गया और सड़क जाम हो गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया,
Delhi | A portion of a road caved in near Hauz Rani Red Light on Press Enclave Road. Traffic might be affected from Saket Court towards PTS, Malviya Nagar: Delhi Traffic Police
(Photo: Delhi Traffic Police) pic.twitter.com/YH7iMF3Iv2
— ANI (@ANI) March 31, 2023
“ट्रैफिक अलर्ट, प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क गिरने से साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। कृपया इस मार्ग से बचें।”
वहीं सड़क पर गड्ढे की जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और सड़क की मरम्मत शुरू कर दी।
ताजनगरी दिल्ली में तेज आंधी के साथ तेज बारिश, पेड़ भी टूटे
आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई और कहीं-कहीं ओलो की भी बारिश हुई। बारिश के कारण पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में जल-जमाव की सूचना मिली है, जबकि सिविल लाइंस, रोहिणी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य इलाकों से भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव के कारण प्रमुख चौराहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ हैं। बारिश के बाद दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों से जल-जमाव की सूचना मिली है। आईएमडी के अनुसार, पटेल नगर, राजीव चौक, सफदरजंग, लोधी रोड, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, दिल्ली छावनी और बुद्ध जयंती पार्क सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े।