Delhi Gandhi Nagar Market: एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है गांधी नगर मार्केट, 50 रूपये में कर सकते है आप यहां शॉपिंग

राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए काफी सारी जगह है, देश दुनिया भर के लोग यह घूमने आते है। वहीं दिल्ली में ऐसे भी मार्केट हैं, जहां बहुत कम दामों में स्टाइलिश और बेहतरीन कपड़े मिल जाते हैं। दिल्ली-एनसीआर तथा दिल्ली के पड़ोसी राज्य के लोग भी यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं। आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे ही बाजार के बारे में बताएंगे, जहां आपको आसानी से कम दाम पर डिजाइनर और स्टाइलिश कपड़े उपलब्ध होंगे। जहां से आप कम दामों में ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं।

 

इस बाजार तक कैसे पहुंचे

बता दे कि गांधी नगर के बाजार में 150 रुपए की जींस आसानी से मिल जाती है, परंतु यहां आपको जींस का एक सेट लेना है यानी आपके पास 3 से 4 जींस होनी चाहिए। इस मार्केट की सबसे महंगी जींस की कीमत भी आपको 350 रुपए तक बड़े आराम से मिल जाएगी।

 

शर्ट 50 रुपए में मिलेगी

आज के समय में अगर एक किलो चावल 50 रुपये में नहीं मिलेगा तो कमीज कैसे मिलेगी। आप भी यही सोच रहे होंगे, परंतु इस बाजार में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यहां आप कम से कम 50 रुपये में एक बढ़िया फिट और टिकाऊ शर्ट प्राप्त कर सकते हैं, परंतु जैसे आपको जींस थोक में खरीदनी है, वैसे ही आपको शर्ट भी थोक में खरीदनी है।

 

बाजार कब बंद है

सप्ताह के एक निश्चित दिन अधिकांश बाजार बंद रहते हैं। इसी तरह गांधी नगर बाजार भी सोमवार को खाली रहता है। अगर आप यहां गलती से भी आ जाएं तो आपको दुकानें बंद मिल जाएंगी। यहां खरीदारी करने के लिए आपके पास सप्ताहांत होना चाहिए।

 

एथनिक वियर खरीदें

अगर आपको एथनिक पहनना पसंद है तो गांधी नगर मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। आप यहां से 3 से 4 सूट सेट उसी कीमत पर खरीद सकते हैं जैसे अन्य बाजारों में मिलते हैं। लड़कियों के लिए कढ़ाई वाले सूट से लेकर कई तरह की ड्रेसेस हैं। शेरवानी को आप गांधी नगर से भी आसानी से खरीद सकते हैं।