दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कविता सुनाकर बीजेपी पर निशाना साधा हैं। सीएम केजरीवाल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि रचना 2014 में ही रची गई थी, जब केंद्र में भाजपा सत्ता में आई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली मॉडल गवर्नेंस को जीरो करप्शन मॉडल बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पढ़ी लिखी सरकार है और केंद्र में अनपढ़ सरकार है, उन्होंने इस सरकार के नारे के संबंध में एक कविता का पाठ किया।
घोटालों के लिए जानी जाती थी दिल्ली: सीएम केजरीवाल
Delhi में पढ़ी-लिखी Govt है
केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है जिसका नारा है-
घर-घर नाली घर-घर गैस
जिसकी लाठी उसकी भैंसबनेगा पकौड़ा बनेगी चाय
स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाएआम आदमी से मन की बात
अपने भाई से धन की बातवाह रे शासन तेरा खेल
ईमानदार को हो गई जेल-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/8ACDynryh4
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार में पढ़े-लिखे लोग शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अशिक्षित सरकार को स्कूल-कॉलेज बनाने में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि कारोबारियों से पैसे के बारे में बात करने में दिलचस्पी है। सीएम ने कहा कि दिल्ली को कॉमनवेल्थ गेम्स और सीएनजी घोटाले के लिए जाना जाता था, परंतु आप के सत्ता में आने के बाद यह पूरी तरह से बदल गया है और पिछले आठ वर्षों में उत्कृष्ट स्कूलों और अस्पतालों के लिए जाना जाता है।
जब सीएम अरविंद केजरीवाल AAP सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तो बीजेपी के कुछ विधायकों ने हस्तक्षेप किया और ताजनगरी दिल्ली के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका का हवाला दिया। इस पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि 2014 में ही ब्रह्मांड का निर्माण हो गया था। सूर्य और चंद्रमा आपके कारण हैं। यह सब आपके कारण है।
लोकतंत्र को मार रही भाजपा : सीएम अरविंद केजरीवाल
आपको बता दे कि सीएम ने यह मुद्दा भी उठाया कि ईडी और सीबीआई के छापे के जरिए ईमानदार मंत्रियों को गिरफ्तार करके भाजपा किस प्रकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विरोध की आवाज दबा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘वाह रे गवर्नेंस तेरा खेल, ईमानदार को हो गई जेल।’