Delhi-Pauri Highway: अब दिल्ली से पौड़ी जाने में होगी समय की बचत, नितिन गडकरी ने दी 2,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल का सफर भी जल्द आसान होने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क को आसान बनाने के लिए 126 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ-पौड़ी हाईवे (Delhi-Meerut-Pauri Highway) के लिए करीब 2,500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस हाईवे के बनने से उत्तराखंड के बिजनौर और पौड़ी गढ़वाल जिले सीधे राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएंगे।

 

वर्ष 2020 में कार्य शुरू किया गया था

बता दे कि वर्ष 2020 में मेरठ से पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन करने का कार्य शुरू किया गया था। इस पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मेरठ से पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग की दूरी लगभग 126 किलोमीटर है। बिजनौर से बहसूमा तक सदी क्षेत्र होने के कारण करीब 40 किलोमीटर लंबे हाइवे का निर्माण कार्य रुका हुआ था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिजनौर से बहसूमा तक राजमार्ग निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की जानकारी दी हैं।

 

बिजनौर बैराज पर एक और पुल बनेगा

आपको बता दे कि बिजनौर बैराज पर एक और पुल बनेगा, जो फोर लेन प्रोजेक्ट में भी शामिल है। अब वन मंत्रालय से no objection certificate (NOC) मिलने के बाद इसका निर्माण भी जल्द शुरू होगा। मौजूदा बैराज और नए पुल के बीच करीब 500 मीटर का अंतर रखा जाएगा।

 

एनओसी के इंतजार में काम बंद था

वैसे तो नेशनल हाईवे 119 को फोर लेन करने का काम काफी तेजी से चल रहा है, परंतु बहसूमा से बिजनौर तक करीब 40 किलोमीटर के इस हिस्से पर वन विभाग की एनओसी होने से काम रुका हुआ है। इसी एनओसी के कारण बिजनौर बैराज के पास गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण भी अटका हुआ था, अब रास्ता भी साफ हो गया है।