DND-Faridabad KMP Expressway से लिंक होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट, देखिए रूट मैप

DND-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर कार्य शुरू हो चुका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसे NH-148NA नंबर दिया हैं। 59 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे एक्सेस कंट्रोल होगा। मतलब कि इस पर सभी को जाने की मंजूरी नहीं होगी। एक्सप्रेस-वे पर पैदल, बैलगाड़ी, बाइक-ट्रैक्टर आदि को एंट्री नहीं मिलेगी। डीएनडी-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली के महारानी बाग को हरियाणा के नूंह जिले से जोड़ेगा। यह सोहना के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा। एक्सप्रेस-वे पर एक लिंक फरीदाबाद बाईपास से जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा। इसका मतलब है कि दिल्ली के लोगों के लिए जेवर एयरपोर्ट की राह आसान हो जाएगी। उम्मीद है कि दिसंबर 2023 तक डीएनडी-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। डीएनडी-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के बारे में जानिए सबकुछ।

 

डीएनडी-फरीदाबाद-केएमपी एक्सप्रेसवे परियोजना सूचना

  • डीएनडी-फरीदाबाद-केएमपी एक्सप्रेसवे परियोजना सूचना
  • डीएनडी-फरीदाबाद-केएमपी एक्सप्रेसवे को शुरू में पूरी तरह से अलग बनाया जाना था। बाद में इसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना का हिस्सा बना दिया गया। काम की जिम्मेदारी NHAI की है।
  • यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के महारानी बाग में रिंग रोड और डीएनडी फ्लाईवे के जंक्शन से शुरू होगा। कालिंदी कुंज के पास नोएडा से आने वाले ट्रैफिक के लिए एंट्री रैंप बनाया जाएगा। निकास मीठापुर चौक पर एमसीडी टोल के पास होगा।
  • एक्सप्रेसवे का करीब 12 किमी दिल्ली में होगा, बाकी हरियाणा में। हरियाणा में पूरा एक्सप्रेस-वे पहले से मौजूद फरीदाबाद बाइपास से होकर गुजरेगा। डीपीएस बल्लभगढ़ का दिल्ली-आगरा (एनएच-2) के साथ इंटरचेंज भी होगा।
  • डीएनडी से करीब 56 किमी दूर नूंह के किरंज में टोल प्लाजा बनाया जाएगा। खलीलपुर के पास केएमपी एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रंपेट इंटरचेंज बनाया जाएगा।
  • दिल्ली में एक्सप्रेसवे के शुरुआती 7 किलोमीटर के हिस्से को ऊंचा किया जाएगा। यह ओखला विहार और कालिंदी कुंज के पास एलिवेटेड मेट्रो लाइन के ऊपर से गुजरेगी। इस तरह की सुविधा देने वाला यह देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा।

 

केएमपी इंटरचेंज से आप जहां चाहें वहां पहुंचें

खलीलपुर स्थित केएमपी इंटरचेंज पर पहुंचने पर दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद से आने वाले लोगों के पास दो विकल्प होंगे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: दक्षिण की ओर मुड़ने से आप दौसा और मुंबई, उत्तर में गुड़गांव और सोहना जा सकते हैं।

केएमपी एक्सप्रेसवे: पूर्व की ओर मुड़कर आप पलवल जा सकते हैं और पश्चिम की ओर मुड़कर मानेसर जा सकते हैं।