दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी सेक्टर 18 में एक और बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस राजधानी दिल्ली के लोगों को सौंपा। वहीं इसके साथ ही अब दिल्ली में एक्सीलेंस स्कूलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। दिल्ली के यह स्कूल देश के सबसे ज्यादा बढ़िया स्कूलों में से एक है। इस स्कूल में 14 अप्रैल से पढ़ाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
अब दिल्ली के बच्चे गर्व से बोलते हैं हम सरकारी स्कूल ने पढ़ते हैं
बता दें, इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,
डीपीएस, गोयनका जैसे नामी निजी स्कूलों से सुविधाएं और अधोसंरचना बेहतर है। एक समय था जब गरीब के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे, उनमें हीन भावना रहती थी। अब दिल्ली के बच्चे गर्व से कहते हैं कि हम सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। दिल्ली सरकार ने एक नए तरह का प्रयोग किया जो सफल रहा। इस स्कूल के बच्चे 9वीं कक्षा से ही विशेष विषयों की तैयारी करते हैं। बच्चे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) सीखकर 21वीं सदी के कौशल में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ऐसे स्कूलों में करीब 4400 सीटों पर प्रवेश के लिए 92 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इतनी लंबी लाइन कई नामी निजी स्कूलों के लिए भी देखने को नहीं मिलती, जितनी दिल्ली सरकार के विशिष्ट सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए देखने को मिलती है।
एडमिशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से होगी शुरू
बात करे इन स्कूलों की तो इनमें स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल आंतरिक जल आपूर्ति, स्वच्छता प्रतिष्ठानों, आंतरिक विद्युत स्थापना, एसटीपी, फर्नीचर सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। स्कूल 8631 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और पूरे भवन में 127 कमरे हैं। इसमें 50 क्लास रूम, 10 लैब, दो लाइब्रेरी, एक हॉल, 15 ऑफिसर और स्टाफ रूम, 30 शौचालय, छह सीढ़ियां और एक लिफ्ट है। कौशल में विशेषज्ञता के लिए इस वर्ष 400 छात्र नौवीं कक्षा में प्रवेश लेंगे। पूरी तैयारी के बाद एक हजार छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यहां 14 अप्रैल से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दिल्ली में जल्द ही 46 उत्कृष्ट विद्यालय होंगे
उल्लेखनीय हैं कि दिल्ली सरकार की 2023-24 में 37 इमारतों में 46 डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) स्थापित करने की योजना है। जहां करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली सरकार को एसओएसई में करीब 4400 सीटों के लिए 92 हजार छात्रों से आवेदन मिले हैं। प्रवेश के पहले दौर के प्रवेश परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया 14 अप्रैल, 2023 को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती से शुरू होगी।