Delhi News: दिल्ली के बेनिटो जुआरेज रोड का अंडरपास हुआ बंद, लोगों को होगी मुसीबत

देश की ताजनगरी दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। ऊपर से एक और अंडरपास बंद होने से इससे पहले भी आईजीआई एयरपोर्ट और गुड़गांव जाना पहले से ही मुश्किल था। दक्षिणी दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बेनिटो जुआरेज़ रोड पर नए अंडरपास की मरम्मत पीडब्ल्यूडी द्वारा की जाएगी। इस पर शनिवार से मार्ग बंद रहेगा। इसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एनओसी दे दी है। यानी लुटियंस दिल्ली से राव तुलाराम मार्ग होते हुए गुड़गांव/द्वारका जाना काफी मुश्किल काम साबित होने वाला है। चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पहले से ही बंद है, NH-48 का एक हिस्सा बंद है, आश्रम फ्लाईओवर पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है। बेनिटो जुआरेज़ वे अंडरपास के बंद होने से समस्या और भी बदतर हो गई है। इस वजह से दिल्ली की अन्य सड़कों पर काफी ट्रैफिक जाम देखा जा सकता है।

 

बेनिटो जुआरेज़ रोड अंडरपास की शीघ्र मरम्मत क्यों?

बता दें, बेनिटो जुआरेज रोड पर यह अंडरपास हाल ही में बनाया गया है। इससे सेंट्रल और साउथ दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट, गुड़गांव और द्वारका आने-जाने में राहत मिली हैं। PWD के मुताबिक अंडरपास में सीपेज और जलभराव की समस्या है। इसकी मरम्मत की जरूरत है। यह अंडरपास पिछले साल जुलाई में खोला गया था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को ट्रैफिक पुलिस से एनओसी तो मिल गई है, परंतु वे असमंजस में हैं कि अंडरपास कब बंद करें। एक अधिकारी ने बताया कि अंडरपास को शनिवार नहीं तो रविवार से बंद किया जा सकता है। यह भी संभव है कि रात के समय ही ट्रैफिक को रोका जा सकता है।

 

अगर अंडरपास बंद हो गया तो क्या होगा?

उल्लेखनीय हैं कि ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उनका डायवर्जन प्लान तैयार है। सैन मार्टिन मार्ग से आने वालों को सरदार पटेल मार्ग, फिर धौला कुआं से गुड़गांव की ओर निर्देशित किया जाएगा। दूसरी तरफ से आने वालों को आउटर रिंग रोड लेना होगा।