राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सबसे सामने आई हैं। राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में एक शख्स ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और पुलिस और भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई। बता दें कि 16 मार्च की शाम पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में एक शख्स को खून से लथपथ सड़क पर दौड़ता देखा गया था। उस समय मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस की पीसीआर गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो शख्स ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली।
पुलिस वाले की पिस्टल छीनकर चलाई गोली
बताते चलें कि पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने के बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों को ताना मारा और फिर फायरिंग शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि भीड़ ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी भी उस शख्स से दूर भागने लगते हैं क्योंकि वह लगातार फायरिंग कर रहा है। हालांकि इसके बाद पुलिस ने भीड़ की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम कृष्णा सेरवाल है। कृष्णा का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा है।
किसी की जान नहीं गई
अपने घर में पत्नी से झगड़े के बाद उसने अपने गले की नस काट ली और घर छोड़कर सड़क पर भागने लगा। सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और वहां मौजूद भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि अच्छी ख़बर तो यह रही कि उनके द्वारा चलाई गई गोली किसी को नहीं लगी, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी।