देश की पहली रैपिड रेल अगले माह से चलने की आशंका है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है। यूपी के साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर पहली रैपिड रेल दौड़ेगी। RRTS स्टेशनों को इस तरह से बनाया जा रहा है कि यात्री बिना स्टेशन छोड़े परिवहन के अन्य साधनों का उपयोग कर सकें। दिल्ली-मेरठ रूट के चार स्टेशनों को आसपास के सभी मेट्रो स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है। इस तरह यात्री आरआरटीएस स्टेशनों से बाहर निकले बिना सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन पर जा सकेंगे।
बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के अलावा दिल्ली-गुड़गांव-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर का भी निर्माण होगा। इन कॉरिडोर के कुछ स्टेशनों को मेट्रो स्टेशनों से भी जोड़ा जाएगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के चार स्टेशन, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार और गाजियाबाद, निकटतम दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से जुड़ जाएंगे।
इन 4 स्टेशनों को जोड़ा जाएगा
बता दें कि सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन को पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जोड़ा जाएगा। आनंद विहार स्थित आरआरटीएस स्टेशन पिंक और ब्लू दोनों मेट्रो लाइनों से जुड़ा होगा। गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन से जोड़ा जाएगा।
यह फायदेमंद होगा
बताते चले कि RRTS स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों की कनेक्टिविटी से यात्रियों को काफी लाभ होगा। ब्लू मेट्रो न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पर ही उपलब्ध होगी। इससे दिल्ली और नोएडा पहुंचना आसान हो जाएगा। आनंद विहार में ब्लू और पिंक लाइन उपलब्ध होगी। इससे दक्षिण दिल्ली और एम्स आसानी से पहुंचा जा सकता है। यात्री यहां से ब्लू लाइन भी पकड़ सकेंगे। सराय काले खां के पास के मेट्रो स्टेशन से जुड़े होने से यात्रियों को भी फायदा होगा।