Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के चूड़ी के डब्बे और पर्स में प्राप्त हुआ नशीली चीज़, जानकर रह जाओगे दंग 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर ड्रग्स की भारी खेप जब्त की गई है। शक के आधार पर एक महिला को किनारे कर दिया गया। सामान की तलाशी के दौरान महिलाओं के चूड़ी बक्सों और पर्स से 2.39 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसकी कीमत 4.78 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सीआईएसएफ (CISF) के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीआईएसएफ की एक निगरानी और खुफिया टीम को दिल्ली हवाईअड्डे पर तैनात किया गया है। वह संदिग्धों पर नजर रखता है। टीम ने टर्मिनल 3 के चेकिंग एरिया में मौजूद एक महिला यात्री को देखा। उसकी हरकत देख सीआईएसएफ की टीम को कुछ संदिग्ध लगा। रोककर पूछताछ की तो उसकी पहचान भारत निवासी सईदा आबिदा के रूप में हुई। बता दें कि उन्हें कतर एयरवेज की फ्लाइट क्यूआर-4781 से दोहा के लिए रवाना होना था। उसके सामान की जांच की गई तो उसमें से ड्रग्स बरामद हुई।

 

पर्स खोला तो उसमें से नशा निकलने लगा

सामान की चेकिंग के दौरान इस महिला के सामान का नंबर आया। एक्स-रे मशीन में बगीचे के अंदर पाउडर जैसा कुछ देखा गया। जांच में पता चला कि यह दवा एम्फेटामाइन थी। इसके 20 अलग-अलग पैकेट तैयार किए गए और एक कैविटी बनाकर सामान के अंदर रख दिया गया। ड्रग्स को महिलाओं के पर्स और चूड़ी के डिब्बे में छिपाकर रखा गया था।

 

पुनर्प्राप्ति के बाद सभी पाउडर का कुल वजन

सारा पाउडर प्राप्त करने के बाद उसका कुल वजन 2 किलो 390 ग्राम निकला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतनी दवाओं की कीमत 4.78 करोड़ रुपए बताई जाती है। सीआईएसएफ कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी हैं। इसकी सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी भेजी गई थी। महिला यात्री पकड़ी गई। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए एनसीबी की टीम को सौंप दिया गया है।