Delhi News: दिल्ली नहीं रही विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी, देखिए वर्ल्ड एयर क्वालिटी की रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बहुत कम रहा गया हैं। आप इसे दिल्ली सरकार समेत कई स्तरों पर किए जा रहे प्रयासों का नतीजा कहें या कुछ और, परंतु दिल्ली अब दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी नहीं रही। दिल्ली के प्रदूषण स्तर कम हुआ है और यही वजह है कि अब इसकी रैंक भी सुधरकर चौथे नंबर पर आ गई है। स्विस वायु प्रदूषण निगरानी एजेंसी आईक्यू एयर द्वारा मंगलवार को जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट ने 131 देशों से 30,000 से अधिक जमीनी स्तर के वायु नमूने एकत्र किए। दुनिया भर में स्थापित निगरानी स्टेशनों से एकत्रित आंकड़ों से प्राप्त रिपोर्ट में पाया गया कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 19 एशिया में हैं, जिनमें से 14 भारतीय शहर हैं। जिसमें से एक शहर अफ्रीकी देश का है।

 

दिल्ली के प्रदूषण में आठ फीसदी सुधार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी, परंतु इस वर्ष आईक्यू एयर ने दिल्ली का सर्वे दो हिस्सों में किया है। एक नई दिल्ली और दूसरी दिल्ली। सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली चौथे और नई दिल्ली नौवें स्थान पर है। दूसरी ओर, दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के शहरों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई है। औसत पीएम 2.5 की तुलना में गुरुग्राम में 34 फीसदी, फरीदाबाद में 21 फीसदी का सुधार हुआ है। बता दें, राजधानी में सिर्फ आठ फीसदी सुधार देखने को मिला है।

 

प्रदूषण से भारत को 150 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान

बता दें दिल्ली एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद 11वें, ग्रेटर नोएडा 17वें, फरीदाबाद 19वें, नोएडा 21वें और गुरुग्राम 38वें स्थान पर रहा। प्रदूषण में सुधार के बावजूद भी इन शहरों में प्रदूषण अभी भी बहुत अधिक है। इससे सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है। प्रदूषण से उनके फेफड़े पर असर हो रहा हैं। बुजुर्गों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वायु प्रदूषण से भारत को 150 अरब डॉलर का नुकसान होने का आशंका है। भारत में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक परिवहन क्षेत्र है, जो कुल प्रदूषण का 20-35 प्रतिशत प्रदूषित करता है। परिवहन कारक के अलावा उद्योग, कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र भी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।

 

भारत के सबसे प्रदूषित शहर

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची भी भारत के लिए चिंता का विषय है। पता हो कि शीर्ष 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 65 भारत के ही हैं और शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से छह भारतीय हैं। पाकिस्तान के लाहौर को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर का दर्जा दिया गया है। लाहौर में पीएम 2.5 का स्तर 97.4 मापा गया है। दूसरे नंबर पर चीन का होतान शहर है, जहां पीएम 2.5 का स्तर 94.3 है। तीसरे नंबर पर भारत का भिवाड़ी और चौथे नंबर पर राजधानी दिल्ली है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 92.6 मापा गया है। शीर्ष 10 में अन्य भारतीय शहरों में बिहार के दरभंगा, आसोपुर, पटना, नई दिल्ली शामिल हैं।