दिल्ली-जयपुर हाईवे यानी कि NH-48 का निर्माण कार्य के चलते हाईवे 90 दिनों तक बंद रहेगा। निर्माण कार्य के चलते रंगपुरी से रजोकरी तक हाईवे के दोनों कैरिजवे बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त आलाप पटेल ने कहा कि एनएच-48 को बंद करने के लिए मंगलवार को ट्रायल किया जाएगा। इसके तहत ट्रैफिक पर क्या असर पड़ता है, यह देखने के लिए रंगपुरी से रजोकरी तक एनएच-48 को बंद कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि ट्रायल देखने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। अगर कोई कमी है तो उसे दूर किया जाएगा। इसके बाद ही तय होगा कि हाईवे को कब बंद करना है।
कहां तक हाईवे बंद रहेगा?
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक भारत माला प्रोजेक्ट के तहत द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण NH-48 पर शिव मूर्ति के पास द्वारका लिंक रोड से चल रहा है। इस परियोजना के परिणामस्वरूप 2 अंडरपास और NH-48 पर एक एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण के कारण रंगपुरी और रजोकरी के बीच राजमार्ग के दोनों कैरिजवे बंद हो जाएंगे। एडवाइजरी में कहा गया है कि कैरिजवे बंद होने से सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है।
जानिए डायवर्जन प्लान
बता दें कि गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों को महरौली-गुरुग्राम मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ की ओर जाने वालों को पालम रोड से गुड़गांव रोड फ्लाईओवर के माध्यम से यात्रा करनी चाहिए। एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से धौला कुआं और वसंत विहार जाने वाले लोग द्वारका फ्लाईओवर रोड नंबर 201 ले सकते हैं। इसके साथ ही एडवाइजरी में दिल्ली एयरपोर्ट, अंतरराज्यीय बस टर्मिनस और रेलवे स्टेशन आने वाले लोगों को लेने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक जाम के कारण समय का ध्यान रखें।
14 मीटर मोड़ और कैरिज वे जाम का कारण बनते हैं
बता दें, एनएच-48 पर ट्रैफिक क्लियर करने के लिए हाईवे के किनारे स्लिप रोड बनाए गए हैं। दोनों कैरिज वे पर 4-4 लाइन स्लिप रोड है। अभी भी अटक रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाईवे के एक तरफ का ट्रैफिक स्लिप रोड पर चला जाता है, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है। दूसरा, मुख्य कैरिज वे 21 मीटर है। अब स्लिप रोड मात्र 14 मीटर दूर है। इसके साथ ही सर्विस लेन भी नहीं है। इससे जाम लग जाता है।