राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिला जज के साथ लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जज के साथ छिनैती की यह घटना 6 मार्च की रात 10 बजे गुलाबी बाग स्थित डीडीए के फ्लैट में हुई थी। उस वक्त महिला जज अपने 12 साल के बेटे के साथ खाना खाने के बाद टहल रही थी। तभी लुटेरों ने बैग छीन लिया और महिला जज के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और हाथापाई के दौरान लुटेरों ने महिला जज को धक्का भी दिया। वहीं, धक्का लगने से महिला जज के सिर में हल्की चोट भी आई है।
महिला जज से की लूटपाट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो युवकों ने महिला जज के पीछे से बैग छीनने का प्रयास किया। बैग में करीब 8 से 10 हजार कैश, एटीएम कार्ड व कुछ दस्तावेज थे। और पुलिस ने कहा कि इसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 394 (डकैती के कारण चोट पहुंचाना) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया और एक जांच शुरू की गई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी की मदद से गुलाबी बाग थाने की टीम ने आरोपी दिलशाद और राहुल को दबोच लिया।
पहले से भी थे अपराधिक मामले
बता दें, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि दिलशाद डकैती और झपटमारी सहित 10 आपराधिक मामलों में शामिल था। वहीं जबकि राहुल पहली बार अपराधी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया था और एटीएम कार्ड और 4,500 रुपये बरामद कर लिया था। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी से छह मामले सुलझाने का दावा कर है और इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,
दिल्ली में अपराध इस हद तक बढ़ गया है कि अब सड़क पर चलने वाला हर पुरुष या महिला असुरक्षित है। और दिल्ली में महिला जज के साथ हाथापाई बेहद शर्मनाक है। महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी? वह इस बात पर समय बिता रहे हैं कि महिलाओं को कैसे ट्रोल किया जाए।