Delhi News: अगर आप करते है दिल्ली के इन मार्गों से सफ़र तो हो जाइए सावधान! वरना फंस सकते है जाम में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोग जरा ध्यान दे! अगर दिल्लीवासी अपनी कार या फिर बाइक से कहीं इधर उधर जा रहे हैं, तो सावधानी बरते नहीं तो आप भारी ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं। आपको बता दे कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसका प्रभाव राजधानी दिल्ली की अन्य और सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। जाम से बचने के लिए लोग वैकल्पिक रास्ते चुन रहे हैं। सोमवार को पीक ऑवर में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। इससे लोगों को कार्यालय पहुंचने में देरी हुई।

 

बाहरी रिंग रोड

यदि आप बाहरी रिंग रोड पर नेहरू एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन से चिराग दिल्ली स्क्वायर तक यात्रा करते हैं, तो आप आधे घंटे के लिए ट्रैफिक में फंस सकते हैं। सोमवार को इस सड़क पर भीषण जाम लग गया। नेहरू एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन तक करीब 3 किमी तक ट्रैफिक जाम रहा। इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री और जोसिप ब्रोज टीटो रोड पर भी ट्रैफिक की समस्या बनी रही।

 

लाल बहादुर शास्त्री मार्ग

बता दे कि जाम के चलते लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी जाम की स्थिति देखने को मिली। इस रूट पर साकेत, खानपुर, मदनगीर, तिगरी, अंबेडकर नगर और प्रेस एन्क्लेव रोड पर भारी ट्रैफिक देखा जा रहा है। सोमवार को नेहरू प्लेस और सेंट्रल दिल्ली इलाके में ऑफिस जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

जोसिप ब्रोज़ टीटो मार्ग

आपको यह भी बता दे कि जोसिप ब्रोज टीटो मार्ग पर सोमवार सुबह ट्रैफिक जाम देखा गया, परंतु आउटर रिंग रोड और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग की तुलना में यहां ट्रैफिक कम रहा, परंतु शाम के वक्त जब पीक आवर्स में सेंट्रल और साउथ दिल्ली जाने वाले लोग अपने घरों के लिए निकले तो भीषण जाम लग गया।