Delhi News: दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की हुई मौत, कराची एयरपोर्ट पर मिली इमरजेंसी की अनुमति 

इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airlines) की दिल्ली-दोहा (Delhi- Doha) उड़ान संख्या 6ई-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि एक नाइजीरियाई यात्री को हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था।

 

फ्लाईट में हुई एक यात्री की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि इंडिगो फ्लाइट 6E-1736, दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भर रही थी, बोर्ड पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची डायवर्ट किया गया था। दुर्भाग्य से आगमन पर यात्री को हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। कराची में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि एक भारतीय एयरलाइन की एक उड़ान दिल्ली से दुबई जा रही थी, तभी उड़ान के बीच में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई।

 

इमरजेंसी लैंडिंग हुई पाकिस्तान में

बता दें कि इंडिगो के अधिकारियों के मुताबिक, इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे कराची एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मंजूर कर लिया। मृतक की पहचान नाइजीरिया के रहने वाले 60 वर्षीय अब्दुल्ला के रूप में हुई है। पाकिस्तान स्थित ARY न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, इस्लामाबाद (एनआईएच) के डॉक्टरों ने यात्रियों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया। इंडिगो ने कहा,

हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। हम वर्तमान में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में उड़ान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रहे हैं।