Delhi News: दिल्ली में कुत्तों का आतंक! 2 दिन में 2 बच्चों को काट-काट कर जान से मारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज थाना क्षेत्र के रंगपुरी इलाके में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। यहां दो दिन के अंदर आवारा कुत्तों के काटने से दो बच्चों की मौत हो गई। आवारा कुत्तों के शिकार हुए दो मासूमों की पहचान 7 वर्षीय आनंद और 5 वर्षीय आदित्य के रूप में की गई है। बच्चों का परिवार रुचि विहार झुग्गी सिंधी बस्ती, रंगपुरी में रहता है। मृत बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने इस विषय में मामला दर्ज करने के बात पड़ताल शुरु कर दी हैं।

 

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रुचि विहार झुग्गी सिंधी बस्ती में रहने वाले परिवार ने अपने 7 साल के बेटे आनंद की गुमशुदा का मामला दर कराया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि काफी तलाश के बाद जंगल के किनारे बच्चे का शव मिला। बच्चे के पूरे शरीर पर जानवरों के काटने के कई निशान भी मिले। आसपास पूछने पर पता चला कि इलाके में कई आवारा कुत्ते रहते हैं जो इलाके में बकरियों और सुअरों पर हमला करते हैं। पुलिस ने इस घटना से संबंधित सभी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बच्चों के शव को।पोस्टमार्टम के किए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया हैं।

 

दो दिन बाद कुत्तों ने छोटे भाई पर हमला कर दिया

बता दें कि इस घटना के घटित होने के 2 दिन बाद मृतक के छोटे भाई पर भी आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 तारीख को 5 वर्षीय आदित्य अपने 24 वर्षीय चचेरे भाई चंदन के साथ शौच के लिए जंगल गया था। उसने आदित्य को कुछ दूर ही छोड़ दिया था शौच के लिए, किंतु जब वह शौच से लौटा तो आदित्य को आवारा कुत्तों से घिरा हुआ घायल अवस्था में पड़ा पाया। जानकारी मिलने पर क्षेत्र में तैनात एसआई महेंद्र मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे बच्चे को अपनी कार में लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।