Delhi News: दिल्ली के इन क्षेत्रों में 2 दिनों तक नहीं आएगा पानी, इमरजेंसी होने पर इन नंबरों पर करे संपर्क

दिल्ली में रहने वालें लोग ध्यान दे! अगर आप दिल्ली के निवासी हैं, तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में दो दिन पानी नहीं मिलेगा। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) से मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में दो दिनों तक पानी की समस्या रहेगी। 13 व 14 मार्च को सराय काले खां के पास लीकेज की मरम्मत के अलावा सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साउथ दिल्ली मेन पंप सेट की सफाई का काम किया जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के मुताबिक 13 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 घंटे तक पानी नहीं आएगा। इसके बाद 14 मार्च की सुबह लो प्रेशर से पानी आएगा। ऐसे में हो सकता है कि कुछ घरों में पानी की आपूर्ति न हो।

 

इन जगहों पर नहीं आएगा पानी

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, जो एरिया प्रभावित रहेंगे उनमें कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, आंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नार्थ, मालवीय नगर, डीयर पार्क, गीतांजली, श्रीनिवासपुरी, जीके साउथ, छत्तरपुर, एनडीएमसी (NDMC) का कुछ हिस्सा शामिल है।

 

इमरजेंसी होने के दौरान इन नंबर पर करे संपर्क

डीजेबी (DJB) ने लोगों को सलाह दी हैं कि वह इस दौरान पानी स्टोर करके रखें। आपात स्थिति में लोग मंडावली के लिए 22727812, ग्रेटर कैलाश के लिए 29234746, गिरी नगर के लिए 26473720, छतरपुर के लिए 65437020, आईपी के लिए 23370911, 23378761, आर के पुरम के लिए 26193218, जल सदन के लिए 29819035, 29814106, वसंत कुंज के लिए 26137216 और सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 23538495 पर टैंकर के लिए संपर्क कर सकते हैं।