Delhi News: हनुमान मंदिर में मंगाया मटन तो स्विगी डिलीवरी ब्वॉय ने देने से किया इंकार, स्विगी ने नौकरी से निकाला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित मशहूर मरघट बाबा हनुमान मंदिर परिसर के पास मटन कोरमा ऑनलाइन ऑर्डर करने से मना करने वाले डिलीवरी बॉय से आजतक ने बात की है। सचिन पांचाल वही डिलीवरी बॉय हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते एक वीडियो जारी किया था जिसमें देखा और सुना जा सकता है कि उन्होंने धार्मिक स्थल पर ऑर्डर नहीं दिया। स्विगी डिलीवरी ब्वॉय मंदिर परिसर के बाहर खड़ा होकर ग्राहक से कह रहा था कि बाहर आकर ऑर्डर ले लो, लेकिन ग्राहक बाहर नहीं आया और मंदिर परिसर के अंदर मटन कोरमा की डिलीवरी चाहता था।

 

ग्राहक मंदिर परिसर में मांस खाना चाहता था

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक वीडियो में सचिन पांचाल (डिलीवरी बॉय) को हाथ में मटन कोरमा खाने का ऑर्डर लेकर मंदिर परिसर के लोहे के बार गेट के बाहर खड़े दिखाया गया है। डिलीवरी लोकेशन यमुना बाजार, हनुमान मंदिर दिखा रहा था। वीडियो में दिख रहे बिल के मुताबिक यह घटना एक मार्च 2023 की है।

 

स्विगी ने लड़के को नौकरी से निकाल दिया

गौरतलब है कि स्विगी डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मटन कोरमा ऑर्डर को उसके गंतव्य तक पहुंचाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि यह पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट में मरघट हनुमान मंदिर के मंदिर परिसर के अंदर था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। घर-घर जाकर खाने की डिलीवरी स्विगी बॉय की जिम्मेदारी है, परंतु सचिन पांचाल ने ऐसा नहीं किया और स्विगी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इस आदेश को लेकर सचिन पांचाल की काफी बहस हुई थी। उन्होंने स्विगी कंपनी के कस्टमर केयर और फोन पर ऑर्डर बुक करने वाले ग्राहक दोनों से भिड़ गए थे।