होली से पहले ही तीन दिन में राजधानी दिल्ली में जमकर शराब बिकी। इन तीन दिनों में दिल्ली की 560 शराब की दुकानों से 60 लाख से ज्यादा शराब की बोतलें बिकीं। वहीं दूसरी तरफ़ यह आम दिनों में रोजाना 12 से 13 लाख बोतल शराब ही बिकती है, परंतु शनिवार, रविवार और सोमवार को शराब की यह बिक्री बढ़कर क्रमश: 15 लाख, 22 लाख और 26 लाख बोतल हो गई। इस प्रकार तीन दिन में 63 लाख बोतल शराब की बिक्री हुई। वहीं मंगलवार रात तक और 30 लाख बोतलें बिकने का आशंका थी।
सोमवार को बिक्री दोगुनी हो गई
शराब विक्रेता दुकानदारों के अनुसार, उम्मीद के मुताबिक होली के मौके पर शराब की बिक्री हुई। शनिवार से ही शराब की बिक्री में इजाफा होना शुरू हो गया था। सोमवार को यह बिक्री दोगुनी हो गई। जिसके मंगलवार को और भी अधिक पहुंचने की उम्मीद है। दुकानदारों ने बताया कि शराब खरीदने आए करीब 90 फीसदी ग्राहकों ने व्हिस्की, वोदका और स्कॉच खरीदी। जबकि मौसम में हल्की गर्मी को देखते हुए करीब 10 फीसदी लोगों ने बीयर भी खरीदी।
400 से 1000 रुपए के बीच शराब के शौकीन दिखे लोग
बता दे कि ज्यादातर लोगों ने 400 से 1000 रुपये के बीच कीमत की शराब खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। ज्यादा महंगी शराब की बिक्री ज्यादा नहीं हुई। दुकानदारों का कहना है कि दिवाली पर महंगे ब्रांड की शराब ज्यादा बिकती है, जबकि होली पर ऐसा नहीं होता है। होली के मौके पर ज्यादातर लोग केवल अंग्रेजी की बोतल ही खरीदना पसंद करते हैं, वह भी ज्यादा महंगी नहीं। महंगी ब्रांडेड शराब बहुत कम लोग खरीदते हैं। इस होली पर लोगों को व्हिस्की और बीयर खरीदने के लिए करीब एक हजार ब्रांड की शराब उपलब्ध थी।
होली रहता है ड्राई डे
आबकारी विभाग की ओर से पहले ही बता दिया गया था कि होली के दिन बुधवार को ड्राई डे रहेगा। मंगलवार को शराब बिक्री के आंकड़े बुधवार को आएंगे,परंतु जिस तरह से शराब की बिक्री के रुझान आ रहे हैं उससे लगता है कि मंगलवार को शराब की अच्छी बिक्री होगी। इस बार होली के तीन दिनों में बिना डिस्काउंट के शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।