Delhi Crime News: दिल्ली में दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए का बैग छीना, वीडियो उड़ा देगा होश 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों और वाहनों से भरी सड़क पर बाइक सवार का दिनदहाड़े बैग से 40 लाख रुपये चुराने का चौंकाने वाला वीडियो तेज़ी से आग की रहा फेल रहा है। घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए लाल किला पुलिस तुरंत हरकत में आ गई, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली हैं। दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 38 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि चोरों के इस गिरोह में काम करने वाले आरोपी ट्रैफिक जाम या सिग्नल रेड होने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

 

गिरोह का मुख्य आरोपी फरार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ड्राइवर के रुकने और सड़क पर भारी ट्रैफिक का लाभ उठाते थे। वैसे अभी इस गिरोह का मुख्य आरोपी फरार है। वहीं, घटना की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी वायरल हो रही है। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि एक मार्च को उमेश ने रुपये चोरी होने की शिकायत की थी। पीड़िता व्यक्ति शिक्षा से जुड़ी एक फर्म में कैशियर है। वह फर्म के मालिक के कहने पर कूचा घासी राम से रुपए लेकर नार्थ एवेन्यू जा रहा था, तभी रास्ते में चोरी की घटना हो गई।

 

वीडियो में हुए कैद

https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1632804058032398341?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1632804058032398341%7Ctwgr%5Ea8d2805df6f54630acaf3a3247efb6613107c04f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-40308237212635540006.ampproject.net%2F2302171719000%2Fframe.html

ताजनगरी दिल्ली में दिन के समय भी ऐसे घटना होने से दिल्ली पुलिस चौंक गई है और वह भी इतनी व्यस्तम सड़क पर। दिल्ली पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सचेत हो गई हैं। एसीपी कोतवाली विजय सिंह की देखरेख में एक टीम गठित की गई हैं। पुलिस टीम को जांच में एक फुटेज हाथ लगी है। इसमें आरोपी पीड़ित व्यक्ति के बैग से पैसे निकालते दिखाई दे रहे थे। अब बारी थी आरोपी की पहचान करने की। इसके लिए पुलिस ने अपने सूत्र सक्रिय किए। मुख्य आरोपी की पहचान ओमप्रकाश उर्फ ​​विकास के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

बता दें फिर उसने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके बैग से नकदी चुरा ली है। उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा, हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।