संथाल परगना के रेलयात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। संथाल परगना का एंट्री गेट कहे जाने वाले जसीडीह स्टेशन से जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। यहां से लोग वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली और कोलकाता का सफर कर सकेंगे। बता दे कि दिल्ली-कोलकाता के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। यह ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन से होकर चलेगी। यहां पर ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेगी।
दिल्ली टू हावड़ा चलेगी वंदे भारत ट्रेन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्य रेलवे लाइन में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर पिछले दिनों हावड़ा में रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई थी। वहां पर इन सभी तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की गई और जल्द काम शुरू करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए। वंदे भारत ट्रेन को फर्राटा भरवाने के लिए ट्रैक बदला जा रहा है। जसीडीह से मथुरापुर के बीच अप लाइन में 52 किलो पुराना रेलवे ट्रैक बिछाया गया है। उस ट्रैक को हटाकर 60 किलो का ट्रैक बिछाया जाएगा। झाझा-सीतारामपुर रेल खंड में फिलहाल कई जगहों पर पटरियां बदली गई हैं। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुराने रेलवे पुलों की मरम्मत का काम भी किया जा रहा है।
रेलवे की आमदनी बढ़ेगी
गौरतलब है कि रेलवे 400 किमी या 5 घंटे से ज्यादा सफर करने वालों के लिए स्लीपर कोच जोड़ने की तैयारी कर रहा है। अभी तक इसमें चेयर कोच का ही इस्तेमाल होता था। स्लीपर कोच लगने से यात्री लेटते या सोते समय भी तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी।