Delhi Book Fair: बुक फेयर में वापस आई पहले जैसी रौनक, मेट्रो स्टेशन से भी खरीद सकेंगे बुक फेयर की टिकट

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन शनिवार को प्रगति मैदान के नवनिर्मित हॉल 2 से 5 में पुस्तक प्रेमियों का उत्साह देखने को मिला। यह आपसी बातचीत में कहते सुने गए कि राजधानी दिल्ली में इस तरह के कार्यक्रम बड़ी राहत देते हैं और होते रहना चाहिए।

बुक्स के शौकीन की थोड़ी शिकायत भी थी कि पढ़ने-लिखने के लिए जगह कम हो रही है। लोगों को सबसे ज्यादा खुशी इस बात की थी कि कोरोना के बाद किताबों का इतना बड़ा मंच तैयार हो गया है। नौ दिनों तक चलने वाले पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में युवा नजर आए।

पुस्तक मेले के पहले दिन कॉलेज के छात्रों ने पाठ्यक्रम की किताबों के अलावा फिक्शन और नॉन फिक्शन दोनों किताबों में रुचि दिखाई। हॉल नंबर 5 में अंग्रेजी भाषा के प्रकाशकों का स्टॉल युवाओं से खचाखच भरा था। 2 में हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के स्टॉलों पर ज्यादा चहल-पहल नहीं रही। उन स्टालों में प्रकाशकों और संस्थाओं के करीब 500 स्टॉल हैं।

पुस्तक मेले में 500 से अधिक अंग्रेजी भाषा के प्रकाशकों और संगठनों की पुस्तकों के साथ लगभग 2000 स्टॉल और कोने हैं। हॉल नं 4 में विदेशी भाषा के प्रकाशकों के कोने हैं। मेले के आयोजक नेशनल बुक ट्रस्ट के कोने में विभिन्न विषयों पर किताबें हैं। स्वतंत्रता आंदोलन और इससे जुड़े नायकों पर बहुत सारे साहित्य और प्रदर्शनियां हैं।

बच्चों ने भी किताबों में रुचि दिखाई

बता दें, हॉल नं 3 बच्चों के पुस्तक प्रकाशकों के स्टालों पर कई चित्र कहानी पुस्तकें हैं। बच्चे और उनके अभिभावक भी कहानी को रुचि से देख रहे थे। मेले में बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी अपने परिवार व समूह के साथ आ रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालय स्तर के बच्चों की संख्या कम थी, परंतु किताबों के प्रति उनकी रुचि आकर्षण का केंद्र बनी रही। वह अपने माता-पिता से कुछ पन्ने पलटने के बाद ही किताबें खरीदने के लिए कहता था।

दिल्ली मेट्रो से भी टिकट मिलेंगे

बता दें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के लिए टिकट खरीदने के लिए कुछ मेट्रो स्टेशनों पर व्यवस्था की है। इनमें दिलशाद गार्डन, रिठाला (रेड लाइन), जहांगीरपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिल्ली हाट, आईएनए, हुड्डा सिटी सेंटर (येलो लाइन), नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट शामिल हैं। राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर (ब्लू लाइन) और आईटीओ (वायलेट लाइन)। टिकट 20 रुपये प्रति वयस्क और 10 रुपये प्रति बच्चा है।