राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आज पहले सिसोदिया का मेडिकल कराया जाएगा और फिर उसे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई कोर्ट से दो हफ्ते की रिमांड भी मांग सकती है। सीबीआई के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया और जवाब देने से बचते रहे। इस बीच सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ में सिसोदिया से कौन से 8 सवाल पूछे? चलो देखते हैं।
सीबीआई के सिसोदिया से पूछे गए 8 सवाल
प्रश्न 1– क्या आपने दानिक्स अधिकारी सी अरविंद को फोन कर सीएम केजरीवाल को यहां आने को कहा था? आपने केजरीवाल के आवास पर जीओएम रिपोर्ट का मसौदा सी अरविंद को सौंपा?
प्रश्न 2– क्या जीओएम की बैठक में निजी संस्थाओं को थोक कारोबार देने पर कोई चर्चा हुई?
प्रश्न 3– क्या इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि निजी संस्थानों के लिए 12 प्रतिशत का मार्जिन तय किया जाएगा?
प्रश्न 4– इस 12 प्रतिशत मार्जिन में कथित रूप से 6 प्रतिशत रिश्वत ली गई? यदि हां, तो रिश्वत के रूप में प्राप्त कुल राशि कितनी थी?
प्रश्न 5– कारोबारियों अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडेय से आपके क्या संबंध हैं?
प्रश्न 6– नई आबकारी नीति बनाते समय आपके आबकारी आयुक्त व दो अन्य आबकारी अधिकारियों से क्या चर्चा हुई थी?
प्रश्न 7– क्या आपने इस दौरान कई मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, जिनमें से ज्यादातर दूसरे के नाम पर थे?
प्रश्न 8– क्या आपने नई आबकारी नीति के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति ली है ?
आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, सीबीआई रिमांड मांग सकती है
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सबसे पहले मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा। जिसके बाद उसे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सीबीआई सिसोदिया को लेकर 2 हफ्ते की रिमांड भी मांग सकती है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करने जा रही है।