दिल्ली में एमसीडी (MCD) की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान सदन में हंगामे के बाद शनिवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच ‘पोस्टर वार’ छिड़ गया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आप विधायक आतिशी पर चुनावों के दौरान दंगों की साजिश रचने का आरोप लगाया है और उन्हें ‘खलनायक’ करार दिया है।
उधर, ‘आप’ ने पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, गौतम गंभीर और पार्षद रेखा गुप्ता समेत अन्य नेताओं का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें ‘बैलट चोर, मचाए शोर’ की हेडलाइन दी गई है।
बीजेपी और AAP के बीच पोस्टर युद्ध
मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी के लोग जो जमकर हंगामा कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो मतपत्र चुराते हैं और लोकतंत्र के हत्यारे हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें आप विधायक दुर्गेश पाठक और दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय नजर आ रही हैं। पोस्टर के साथ लिखा है, ‘आप’ की ‘नायिका’ जिसे घर में लड़ाई और तानाशाही मिली।
हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित
मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में मतदान को “अवैध” घोषित किए जाने के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आप के सदस्य आपस में भिड़ गए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।
एमसीडी हाउस में लात-घूंसों से मारपीट हुई
गौरतलब है कि एमसीडी (MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को छह सदस्यीय मुख्य नगरपालिका समिति के चुनाव में वोट को अमान्य करार दिए जाने के बाद भाजपा और आप पार्षदों ने एक-दूसरे को लात, घूंसे और धक्का-मुक्की कर एमसीडी हाउस को अखाड़ा बना दिया था।