Delhi News: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर! अगले महीने से नहीं मिलेगी शराब पीने को, जानिए क्यों?

देश की ताजनगरी दिल्ली में पीने का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण सूचना हैं। आगामी महीने यानी कि मार्च से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रेस्टोरेंट और बार में आपको शराब नहीं पीने को मिलेगी। दरअसल, दिल्ली में कई रेस्टोरेंट और बार के लाइसेंस और परमिट के नवीनीकरण की वजह से मार्च का महीना शराब के शौकीनों के लिए सुखा बीत सकता हैं। बार और रेस्टोरेंट के मालिकों का कहना है कि पुलिस ने उनके लाइसेंस और परमिट के नवीनीकरण की मंजूरी अभी तक नहीं दी है अगर और मंजूरी नहीं मिली तो बार और रेस्टोरेंट को बंद करने की नौबत आ सकती हैं।

 

इस कारण बार और रेस्टोरेंट में शराब नहीं मिलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार (Delhi Government) की पुरानी आभारी नीति में बदलाव के बाद पुलिस ने किसी नए लाइसेंस को मंजूरी नहीं दी है। वहीं बार और रेस्टोरेंट मालिकों का कहना है कि 28 फरवरी तक लाइसेंस का नवीनीकरण कराना है, परंतु अभी इस पर कोई भी घोषणा नहीं हुई है। दिल्ली सरकार ने इस बार मार्च के महीने में 2 ड्राई स्टेट घोषित किए हैं। इसमें पहला ड्राई डे होली 8 मार्च, जबकि दूसरा रामनवमी 30 मार्च को होगा।

 

क्या बताया रेस्टोरेंट मालिकों ने ?

बता दें, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ने इस विषय पर कहा,

दिल्ली के सभी आबकारी लाइसेंसधारी ESCIMS पोर्टल के माध्यम से लेनदेन करते हैं। बिना ट्रांसपोर्ट परमिट के होलसेल वेयरहाउस से कोई भी सामान रेस्टोरेंट के अंदर नहीं लाया जा सकता है। इसका मतलब है कि इस ESCIMS पोर्टल पर कोई भी रेस्टोरेंट नई खरीदारी नहीं कर सकता है।

दूसरी तरफ़ एनआरएआई (NRAI) के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा कि आबकारी विभाग ने 25 फरवरी तक अस्थायी रूप से बढ़ाए जाने से पहले ही अचानक परिवहन परमिट देना बंद कर दिया। बार और रेस्तरां के आबकारी लाइसेंस का नवीनीकरण भी इसी महीने के अंत तक किया जाना है।