Delhi News: दिल्ली के लोग हो जाए खुश! इस तारीख से खुलने जा रहा है जनक पुल 

दिल्ली के इलाके धौलाकुआं से जनकपुरी, लाजवंती गार्डन, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया और पश्चिमी दिल्ली के आसपास के इलाकों में सफर करने वाले यात्रियों को 20 दिन से ज्यादा की परेशानी के बाद अब राहत मिलने जा रही है। 8 मार्च से इस फ्लाईओवर से यातायात संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए एक कैरिजवे को बंद कर दिया गया था। मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है, परंतु अब सीमेंट को सूखने में थोड़ा समय लगेगा। इसलिए अभी यातायात संचालन की अनुमति नहीं दी जा रही है।

 

भारी ट्रेफिक लोड के कारण हुआ था डैमेज

बता दे नई दिल्ली से वेस्ट दिल्ली और दिल्ली कैंट होते हुए मध्य दिल्ली जाने वाले ज्यादातर लोग जनक सेतु फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं और यहां हर समय भारी ट्रैफिक जाम रहता है। वर्षों से ट्रैफिक लोड के कारण फ्लाईओवर का एक पैनल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे दुरुस्त करने के लिए एक फरवरी से फ्लाईओवर से गुजरने वाले ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई थी। पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों का कहना है कि 6 लेन चौड़े इस फ्लाईओवर पर दो बीम के बीच का पैनल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत कर दी गई है। इसे दुरुस्त करने के लिए धौला कुआं से तिलक नगर जाने वाली सड़क को बंद कर दुरुस्त किया गया।

 

सीमेंट सूखने में लगेगा समय

अब मरम्मत का काम पूरा हो चुका हैं, परंतु रिपेयरिंग के दौरान लगाया गया सीमेंट पूरी तरह नहीं सूखता है। इसे अभी सूखने में समय लगेगा। अगर अभी फ्लाईओवर से ट्रैफिक शुरू किया गया तो सीमेंट हट जाएगी, जिससे स्थिति और खराब होगी। इसलिए एहतियात के तौर पर पूरी तरह से सूख जाने के बाद ही यातायात शुरू होगा। 8 मार्च से फ्लाईओवर से ट्रैफिक संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को भी इसकी सूचना दे दी गई है।