Delhi Mayor Election: AAP की शैली ओबेरॉय ने जीता मेयर चुनाव, जानिए कोन है शैली ओबेरॉय

वर्ष 2022 में हुए परिसीमन के बाद ताजनगरी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के करीब डेढ़ महीने बाद आज यानी कि 22 फरवरी को हुए मेयर पद के चुनाव में आप (AAP) पार्षद शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल कर ली हैं, उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर यह जीत अपने नाम की है। शैली को चुनाव में 150 वोट मिले थे और इस चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के 9 पार्षदों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया हैं। शैली ओबेरॉय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर फैसला आने के बाद आज का मेयर पद का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया हैं।

 

वार्ड नंबर 86 से हैं निगम पार्षद

बता दे, शैली ओबेरॉय ने आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल करी। 39 वर्ष की शैली ओबेरॉय पेशे से एक प्रोफेसर हैं और उनकी योग्यता पीएचडी तक है। वह पहली बार पार्षद चुनी गईं और अपने पहले कार्यकाल में ही मेयर बन गईं। चुनाव आयोग के मुताबिक, शैली ओबेरॉय ने महज 269 वोटों से चुनाव जीत लिया है, उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से भाजपा की दीपाली कपूर को हराया था।

 

पीएचडी करी हुई है शैली ने

उल्लेखनीय है कि शैली इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की आजीवन सदस्य भी हैं, शैली ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SOMS), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Ignou) से दर्शनशास्त्र में पीएचडी करी है। ओबेरॉय कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार भी जीत चुकी हैं और इसके साथ-साथ आईसीए सम्मेलन में स्वर्ण पदक भी जीता है। शैली की जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 15 साल तक निगम में सत्ता पर काबिज बीजेपी को बेदखल कर दिया है।

 

जीत के बाद कही यह बात

आपको बताते चले जीत के बाद शैली ओबेरॉय ने कहा,मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा को बनाए रखते हुए सदन के सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।”