Delhi-Jaipur Expressway: अगर आपको भी करना है टोल फ्री सफ़र, तो जानिए यह महत्त्वपूर्ण बातें

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई (डीवीएम) एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा जनता के लिए खुल गया है। डीवीएम तक पहुंचने के लिए राजीव चौक होते हुए धौलाकुआं होते हुए एनएच-48 लें, गुड़गांव सरहौल बॉर्डर पर बाएं मुड़ें। यहां से घमदोज टोल प्लाजा से पहले गांव अलीपुर के पास डीवीएम के पास सोहना जा सकते हैं। इसके लिए एनएचएआई द्वारा सरहौल बॉर्डर से लेकर राजीव चौक तक दोनों ओर आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। अब दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) का सफर भी सुहावना हो जाएगा। डीवीएम के चालू होने के बाद एनएच-48 पर ट्रैफिक की मात्रा कम हो जाएगी।

 

जाने महत्वपूर्ण बातें

  • सोहना-दौसा-लालसोट खंड के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर मार्शल तैनात किए जाएंगे। इससे दुपहिया या कोई भी धीमा वाहन वहीं रुक जाएगा।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ट्रोल आधी रात से चार्ज होना शुरू हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर अलग-अलग वाहनों के हिसाब से टोल प्लाजा यूजर चार्ज की जानकारी उपलब्ध कराई है।
  • नई दिल्ली-जयपुर रूट के लिए निजी कार का एक तरफ का टोल 585 रुपये होगा। नए एक्सप्रेसवे पर टोल की दर प्रति किलोमीटर के हिसाब से ली जाएगी।
  • एक्सप्रेसवे खंड के किनारों पर बनी अधिकांश सुविधाओं को चालू कर दिया गया है। ईंधन स्टेशन भी चालू हो गए हैं।
  • दिल्ली से जयपुर एक्सप्रेस वे में प्रवेश करने से पहले टायर प्रेशर जरूर चेक कर लें। टायर फटने के खतरे को कम करने के लिए एनएचएआई ने इसे थोड़ा नीचे रखने की सलाह दी है। एक्सप्रेस-वे पर आने वालों को भी अपने वाहनों के ब्रेक चेक करने को कहा गया है।
  • एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। जगह-जगह स्पीड गन लगाई गई है, जिसका लाइव फीड कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा।एनएचएआई ने हरियाणा और राजस्थान दोनों के पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में पेट्रोलिंग करने को कहा है।
  • पूरा इलाका सीसीटीवी की निगरानी में है और हर 20 किलोमीटर पर स्पीड डिटेक्शन बोर्ड लगाए गए हैं। एनएचएआई क्रेन, एंबुलेंस और पेट्रोलिंग वाहन भी तैनात कर रहा है।