Delhi: सिख धार्मिक स्थलों के लिए भारतीय रेल ने शुरू करी स्पेशल ट्रेन, 5 अप्रैल को होगी लखनऊ से रवाना

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सिख धर्म से जुड़े पांच तख्तों और प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन के लिए गुरु कृपा यात्रा गौरव भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 5 अप्रैल को लखनऊ से रवाना होगी। यात्री इस स्पेशल ट्रेन में सीतापुर, पीलीभीत और बरेली से भी जा सकेंग।

 

सीखों के लिए स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दे कि ट्रेन लखनऊ से श्री केसगढ़ साहिब (आनंदपुर साहिब) के लिए चलेगी। वहां से श्री फतेहगढ़ साहिब, श्री अकाल तख्त (अमृतसर), श्री दमदमा साहिब (बठिंडा), श्री हजूर साहिब (नांदेड़), श्री गुरु नानक झीरा साहिब (बीदर-कर्नाटक) और पटना साहिब वापस लखनऊ पहुंचेंगे। यह यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी। इस ट्रेन में कुल 678 यात्री सफर कर सकेंगे। इस भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर के साथ-साथ थर्ड और सेकेंड एसी के कोच भी लगाए जाएंगे। स्लीपर के लिए प्रति यात्री किराया 19999 रुपये होगा। थर्ड एसी का किराया 29999 रुपये और सेकेंड एसी का 39999 रुपये होगा। इसमें ट्रेन के किराए के साथ गुरुद्वारे तक पहुंचने के लिए बस सेवा, भोजन और ठहरने का शुल्क शामिल है।

 

आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने क्या कहा?

उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है। रामायण यात्रा, जगन्नाथ पुरी यात्रा समेत कई अन्य जगहों के लिए ट्रेनें चलाई गई हैं। अब इसी कड़ी में गुरु कृपा यात्रा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

 

दिल्ली-बिहार होली स्पेशल ट्रेन

गौरतलब है कि होली के एक महीने पहले बिहार, गोरखपुर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं, जिससे लोग कंफर्म टिकट के लिए रिजर्वेशन सेंटर के बाहर भटकते नज़र आते है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इनमें से 11 ट्रेनें आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली से चलेंगी। इसके अलावा दो ट्रेनें बठिंडा और चंडीगढ़ से चलेंगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों में एक से दो दिन के भीतर टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।