खलीलपुर से कैल गांव तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के तीसरे खंड का निर्माण कार्य इसी हफ्ते तक पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही इस पर वाहन दौड़ने लगे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर इस खंड पर यातायात शुरू हो जाएगा। हालांकि तीसरे खंड में कैल गांव फ्लाईओवर, रेलवे ब्रिज और इंटरचेंज का काम पूरा होने में समय लगेगा।
समय से पहले पूरा हो रहा है कार्य
बता दें, तीसरा खंड सेक्टर-62 मलेरना मोड़ से खलीलपुर-मिन्दकौला गांव तक है। इसकी लंबाई 26 किलोमीटर है। एक्सप्रेसवे के इस हिस्से पर अब तक 95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। समझौते के मुताबिक कंपनी को इस तीसरे खंड का निर्माण कार्य 14 मई तक पूरा करना है। वहीं इसका निर्माण कार्य समय से पहले होने वाला है। कैलीगांव फ्लाईओवर के सर्विस रोड से ही ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। कैल गांव फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। यह एक्सप्रेसवे कैल गांव के पास दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा। दिल्ली-आगरा हाईवे से जुड़ते ही फरीदाबाद, पलवल और नोएडा से आने वाले वाहन चालकों को भी फायदा होगा। KGP एक्सप्रेसवे से नोएडा-गाजियाबाद के वाहन चालक भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का लाभ उठा सकेंगे।
तीन हिस्सों में हो रहा कार्य
यह एक्सप्रेसवे डीएनडी फ्लाईओवर से दिल्ली के मंडकोला गांव तक तीन हिस्सों में बन रहा है। पहला हिस्सा दिल्ली से मीठापुर चौक तक करीब नौ किलोमीटर लंबा है, दूसरा हिस्सा बाईपास पर मीठापुर से मलेरना रेलवे ओवर ब्रिज तक 24 किलोमीटर लंबा है और तीसरा हिस्सा यहां से पलवल के मंडकोला-खलीलपुर गांव तक 26 किलोमीटर लंबा है। फरीदाबाद में दिल्ली मीठापुर से मलेरना मोड़ तक करीब 65 फीसदी काम हो चुका है। वहीं, दिल्ली में 20 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य हो चुका है। दिल्ली मीठापुर से मलेरना मोड़ तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 10 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि दिल्ली से फरीदाबाद के बीच के हिस्से को 11 जनवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में बताया गया कि तावडू रोड पर गड्ढों को भरने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा पंचगांव चौक, पटौदी रोड, वैली व्यू कट, बिलासपुर चौक, सोहना बस स्टैंड, दमदमा लेक कट, रामपुरा फ्लाईओवर, हीरो होंडा चौक, हीरो होंडा चौक से बसई रोड, राजीव चौक, सिकंदरपुर चौक समेत पुरानी गुरुग्राम सड़कों को भी खोला जाएगा। खोलने के लिए, कायाकल्प करने का निर्देश दिया गया हैं। बैठक में सोहना एसडीएम प्रदीप सिंह, बादशाहपुर एसडीएम सतीश यादव आदि मौजूद रहे।