Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली 5 मोबाइल फॉरेंसिक लैब, ग्रह मंत्री अमित शाह ने किया यह कार्य

दिल्ली पुलिस के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस को लंबे इंतजार के बाद मोबाइल फॉरेंसिक लैब मिल गई है। 16 फरवरी 2023, वीरवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले चरण में दिल्ली पुलिस को 5 मोबाइल फॉरेंसिक लैब सौंपी हैं। आगामी दिनों में 10 और मोबाइल फॉरेंसिक लैब दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएंगी। इसके बाद शहर में इन मोबाइल लैब की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी और इन्हें दिल्ली के सभी जिलों में तैनात किया जा सकता है।

 

इन सभी सुविधाओं से है लेस

आपको बता दे, दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को आधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक लैब सौंपी। इससे दिल्ली पुलिस की जांच में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। एक मोबाइल वैन की कीमत 55 से 60 लाख रुपए है। ये वैन फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने और संरक्षित करने के लिए सभी उपकरणों से सुसज्जित हैं। इनमें फ्रिज, सीसीटीवी कैमरा, माइक्रोस्कोप, डिजिटल कैमरा और टॉर्च समेत तमाम सुविधाएं हैं।

 

घर बैठे होगी पासपोर्ट वेरिफिकेशन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज दिल्ली में 5 मोबाइल फॉरेंसिक लैब दी गई हैं। इससे फॉरेंसिक जांच में मदद मिलेगी। इसके साथ ही शाह ने मोबाइल टैबलेट के जरिए दिल्ली में पासपोर्ट सत्यापन के लिए एक विशेष कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इसका मकसद यह है कि घर बैठे पासपोर्ट वेरिफिकेशन हो जाएगा। इससे समय की बचत होगी और भारत के नागरिकों को दिल्ली में पासपोर्ट सत्यापन के लिए 15 दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे इसे 5 दिनों में ऑनलाइन प्राप्त कर लेंगे और कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

जांच में साक्ष्य महत्त्वपूर्ण

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समय-समय पर कहते रहे हैं कि जांच में फॉरेंसिक साक्ष्य महत्वपूर्ण होते हैं और इससे जांच एजेंसियों की सजा दर में वृद्धि होगी। अपराध की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। नकली करेंसी का धंधा, हवाला लेन-देन, सीमा पर घुसपैठ, नशीले पदार्थ, साइबर क्राइम, महिलाओं के खिलाफ अपराध कई जगहों पर बढ़े हैं। अपराधी पुलिस से कई कदम आगे हैं और जब तक पुलिस अपराधियों से दो कदम आगे नहीं होगी, तब तक अपराध की रोकथाम संभव नहीं है।