Delhi-Dehradun Expressway: इन जगहों पर बनेंगे 4 अंडरपास, जानिए सारी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ समय में दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का सफर काफी आसान हो जाएगा। दिल्ली और देहरादून के बीच नए एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज ढाई घंटे रह जाएगी। अब यह दूरी तय करने में 6 घंटे का समय लगता है। वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली से हरिद्वार के सफर में भी 2 घंटे से भी कम समय लगेगा। माना जा रहा है कि 210 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

 

2 घंटे में होगा सफर तय

बता दे, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले 2 खंड साल के अंत, दिसंबर 2023 तक आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे बागपत, शामली, बैरत और सहारनपुर जैसे बड़े शहरों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे पर कम से कम 4 अंडरपास बनाए जा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का दिल्ली-गाजियाबाद खंड 12 लेन का होगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा। इस एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास बनने से न सिर्फ ट्रैफिक में तेजी आएगी, बल्कि लोग भी एक्सप्रेस-वे को पार कर सकेंगे।

 

रमेश पार्क रेड लाइट पर पहला अंडरपास

आपको बताते चले कि पहला अंडरपास रमेश पार्क रेड लाइट पर बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद दोनों तरफ की कॉलोनियों में रहने वाले लोग यहां से वहां आ-जा सकेंगे।

 

पुस्ता रोड की लगभग सभी लाल बत्तियों की जगह अंडरपास

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, पुस्ता रोड में एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लाल बत्ती है। हाईवे बनने के बाद पुस्ता रोड की लगभग सभी रेड लाइट्स को अंडरपास से बदल दिया जाएगा। यहां से करीब एक किलोमीटर आगे व भगत सिंह कॉलोनी के पास वजीराबाद पीटीएस अंडरपास बनाया जाएगा।

 

यूपी और उत्तराखंड के कई क्षेत्र कवर होंगे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा होगा, जिसका अधिकांश हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। यह दिल्ली से 12-लेन का हाइवे होगा, जिससे इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।  हालांकि इस रूट पर आगे बढ़ते हुए एक्सप्रेसवे को सिक्स लेन का कर दिया जाएगा।  दिल्ली में 14 किलोमीटर सेक्शन और गाजियाबाद में 12 किलोमीटर सेक्शन में 12 लेन होंगे।