Delhi News: प्रदूषण में दिल्ली को हटाकर शीर्ष पर आया मुंबई, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में अपने प्रदूषण को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंच या राष्ट्रीय मंच पर बेज्जती खाती नज़र आती है, परंतु इस बार कुछ ऐसा कारनामा हुआ हैं, जिससे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल, देश की ताजनगरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल नहीं होने पर दिल्ली के लोगों को बधाई दी है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए हमें अभी लंबा सफर तय करना है।

 

हमारी गिनती दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में होने लगी : सीएम अरविंद केजरीवाल

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक मुखमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

“लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। दिल्ली वालों की कोशिश धीरे-धीरे रंग ला रही है। बधाई हो दिल्ली! लेकिन हमें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। हमारी गिनती दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में होनी चाहिए।”

 

सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट में लाना हमारा लक्ष्य है।

आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह क्षण शहर में प्रदूषण को रोकने में दिल्ली के लोगों के योगदान की सराहना का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य दिल्ली को दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में लाना है।

 

कॉमेंट में कर रहे यूजर ट्रॉल 

वहीं पंकज ठाकुर वत्स नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा कि वाशिंगटन अमेरिका में फ्री बस सर्विस की तुलना दिल्ली की फ्री बस से करने वाले मिस्टर रेवड़ी लाल जी आपकी बस कहीं भी बीच रास्ते में खराब हो जाती है। कल की तस्वीर कापासेड़ा बॉर्डर की है।