Delhi News: अब बनेगा नया प्रधानमंत्री का ऑफिस, पेड़ों को हटाने की मिली मंजूरी

देश की राजधानी दिल्ली की दिल्ली सरकार ने नए प्रधानमंत्री एन्क्लेव के निर्माण के लिए निर्माण स्थल पर कुछ मौजूदा पेड़ों को काटने और ट्रांसप्लांट करने की अनुमति दे दी है। 15 फरवरी 2023 मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ शर्तों के तहत पेड़ों को हटाने की अनुमति देते हुए प्रधानमंत्री एन्क्लेव के निर्माण कार्य का रास्ता क्लियर कर दिया हैं।

 

इससे नए पीएमओ ऑफिस का निर्माण होगा

बटा दे, यह कार्य करने बाद दिल्ली में जल्द ही नए पीएमओ का गठन हो सकता है। दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री एन्क्लेव का निर्माण कर रही एजेंसी ने दिल्ली सरकार से परियोजना में बाधा डालने वाले कुछ पेड़ों को लगाने और हटाने की अनुमति मांगी थी। परियोजना की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और निर्धारित नियम व शर्तों के तहत इसकी अनुमति दे दी। पेड़ लगाने के लिए दिल्ली सरकार से समय पर अनुमति मिलने से अब इस परियोजना को गति मिलेगी। एन्क्लेव में कई नए कार्यालयों के साथ-साथ प्रधान मंत्री कार्यालय भी होगा।

 

और अधिक पेड़ लगने होंगे दिल्ली सरकार को

आपको बताते चले कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा वृक्षारोपण नीति सहित अन्य शर्तों को पूरा करने के अधीन परियोजना के रास्ते में आने वाले पेड़ों को लगाने और हटाने की अनुमति दी गई है। इन पेड़ों को हटाने के एवज में निर्माण एजेंसी को कुछ पेड़ अन्य स्थानों पर लगाने होंगे साथ ही चिन्हित स्थानों पर काटे गये पेड़ों से दस गुना अधिक पेड़ लगाने होंगे।