राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वासियों को इस गर्मी में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने गर्मी के मौसम में सभी लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर पर पानी की मांग और आपूर्ति का ब्योरा तैयार किया है। वहीं इसके अलावा पेयजल संकट की चपेट में आने वाले इलाकों को चिन्हित किया गया है। वहीं इनके साथ-साथ इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।
माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा हैं
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के वाइस चेयरमैन सौरभ भारद्वाज की देखरेख में माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले जल बोर्ड ने वाटर डाटा बैंक तैयार कर लिया है। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के क्षेत्रों में पानी की स्थिति की जानकारी ली गई। दरअसल, कई विधानसभा क्षेत्रों के कई इलाकों में मांग से अधिक पानी की आपूर्ति की जा रही है, जबकि कुछ इलाकों में मांग से कम पानी पहुंच रहा है और इन इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
इन क्षेत्रों में होगी पानी की किल्लत
डीजेबी के मुताबिक इन क्षेत्रों में पानी की किल्लत होगी, जिसमे विधानसभा क्षेत्रों में पानी की होती है दिक्कत नरेला, बवाना, मुंडका, किराड़ी, नजफगढ़, मटियाला, बिजवासन, पालम, द्वारका, उत्तम नगर, विकासपुरी, बुराड़ी, तिमारपुर, आदर्श नगर, छतरपुर, अंबेडकर नगर, संगम विहार, तुगलकाबाद, ओखला, महरौली, देवली, शालीमार बाग, मोतीनगर, मादीपुर, शकूरबस्ती, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, कृष्णा नगर, सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर, गोकलपुरी, मुस्तफाबाद आदि।