यूपी के मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े नेताओं ने शिरकत की। इन सबके बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि राज्य में गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए। साथ ही नलकूपों पर मीटर नहीं लगाने और पुराने ट्रैक्टरों को नहीं बंद करने की भी घोषणा की गई।
गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग करी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा और उन्होंने यूपी में गन्ने के दाम 450 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मांग की। बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसी भी कीमत पर नलकूपों पर बिजली के मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे और न ही पुराने ट्रैक्टरों को बंद करने दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि नागपुर नीति चल रही है।
पीएसी नहीं, मिलिट्री बुलाओ : राकेश टिकैत
अपनी बात जारी रखते हुए राकेश टिकैत ने आगे कहा,
“पीएसी को नहीं सेना को बुलाओ, लेकिन मीटर नहीं चलेगा। सरकार अपने मीटरों की सुरक्षा करे, चोरी बढ़ रही है, बड़ी-बड़ी कंपनियों को बिजली बेची जा रही है। गरीबों का शोषण हो रहा है। यह कंपनियों की सरकार है। टिकैत ने ऐलान किया कि 26 जनवरी 2024 को देशभर में ट्रैक्टर परेड होगी। किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है। सरकार जहां किसानों के खिलाफ फैसले लेगी, हम वहां जाएंगे।”
मुज्जफरनगर में उमड़ी थी किसानों की भिड़
गैरतलब है कि मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शुक्रवार को बीकेयू की महापंचायत में भारी भीड़ उमड़ी थी। मुजफ्फरनगर के अलावा पश्चिमी यूपी के पड़ोसी जिले शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ से भारी संख्या में किसान बसों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से पहुंचे थे। महापंचायत को देखते हुए शहर के कई स्कूल कॉलेज बंद रखे गए थे।