Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाला हर दूसरा पार्षद है करोड़पति, जानिए ADR की रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव संपन्न हुए। जिसमे आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत से जीतकर एमसीडी पर कब्जा कर लिया हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 नए चयनित पार्षदों में से करीब 67 फीसदी पार्षद करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के अंदर इस बारे में जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के अंदर कहा गया है, “2017 में तीन नगर निगमों के 270 में से 266 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया था तब 51 प्रतिशत पार्षद करोड़पति थे। इन तीनों उत्तर, पूर्वी व दक्षिण निगमों को इस वर्ष मिलाकर एक कर दिया गया था और वार्ड की संख्या घटकर 250 रह गई थी।”

 

167 उम्मीदवार करोड़पति

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (MCD) से बीजेपी के शासन का अंत कर दिया है। बीजेपी 15 साल से एमसीडी पर कब्जा जमाए बैठी थी। आम आदमी पार्टी (AAP) पूर्ण बहुमत से जीती हैं। AAP ने 250 में से 134 वार्ड में जीत हासिल की है और वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस ने नौ और निर्दलियों ने तीन वार्ड में जीत हासिल की। रिपोर्ट के मुताबिक 248 विजयी उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है जिनमें से 167 (67 प्रतिशत) करोड़पति हैं। 2017 में 266 पार्षदों में से 135 (51 फीसदी) करोड़पति थे।

 

बीजेपी के 79 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक बीजेपी (BJP) के 82 पार्षदों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक की घोषित की है। रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) के 77 पार्षदों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है। वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है, बीजेपी (BJP) के 104 में से 82 (79 फीसदी), AAP के 132 में से 77 (58 प्रतिशत), कांग्रेस के नौ में से छह (67 फीसदी) और निर्दलीयों में तीन में से दो (67 प्रतिशत) जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषित की है।