Delhi News: PWD राजधानी में जल्द बनाएगी कई सारे मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क, अब लोगों के घर के पास में ही होगा पिकनिक स्पॉट 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बहुत बड़ी है। सरकार और प्रशासन के द्वारा किए गए कार्य सार्थक सिद्ध नहीं हुए है। वहीं प्रशासन के द्वारा एक और कदम उठाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी को अगले एक-दो सालों में कई सारे मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क (Mini Biodiversity Park) मिलने वाले हैं। पीडब्ल्यूडी (PWD) के स्ट्रीट स्केपिंग प्रोजेक्ट को मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी (PWD) के मुताबिक हर सैंपल स्ट्रेच में तितली पार्क बनाए जाएंगे। यहां पर ऐसे पौधे भी लगाए जाएंगे, जिन्हें देख कर तितलियां आकर्षित होती हैं।

 

तितली पार्क बनाए जाएंगे

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इसके साथ ही इन पार्कों में औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला रोड, सूरजमल विहार और वजीराबाद में बनाए जा रहे सैंपल स्ट्रेच में तितली पार्क बनाए जाएंगे। इसके बाद अरविंदो रोड, नेहरू नगर और चिराग दिल्ली सैंपल स्ट्रेच पर यह तितली पार्क बनाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी (PWD) के द्वारा उठाए गए इस कदम के तहत राष्ट्रीय राजधानी में हरियाली तो बढ़ेगी ही, वहीं इसके साथ लोगों को घर के पास में ही पिकनिक स्पॉट मिल जायेंगे।

 

मोती बाग से लेकर मायापुरी राजधानी का सबसे बड़ा सैंपल स्ट्रेच

वहीं बात करे तो रिंग रोड पर मोती बाग से लेकर मायापुरी के बीच राजधानी दिल्ली का सबसे बड़ा सैंपल स्ट्रेच बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई करीबन नौ किलोमीटर है। इसे माडल रोड के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस पर साइकिल ट्रैक, पार्क, फव्वारा, जनसुविधा केंद्र, ओपन रेस्त्रां, ओपन थिएटर, ईवी चार्जिंग स्टेशन, ईवी बैट्री स्वाइपिंग स्टेशन, इनफारर्मेशन कियोस्क, सेल्फी प्वाइंट, वाटर एटीएम, मिनी प्लाजा, ले-बाइ, छोटे-छोटे पार्क बनाए जा रहे हैं। इन सैंपल स्ट्रेच को दीवारों को ग्रेनाइट पत्थर से बनाया जायेगा। जो देखने में काफी खुसबूरत लगेंगे। यहां कई सारी सुविधाएं विकसित की जाएगी।