Delhi MCD Election: 15 साल से सत्ता में रही बीजेपी के घर में मारी AAP ने सेंध, जानिए किस बीजेपी सांसद का क्या स्कोर कार्ड रहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 4 दिसंबर 2022 को हुआ था। वहीं 7 दिसंबर 2022 बुधवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुरुआती रूझानों में कभी बीजेपी (BJP) तो कभी आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही थी। इस बार मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार थे। दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजी मार ली है।आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल कर लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटें जीतकर बहुमत पाकर यह चुनाव भी जीत लिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 104 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस (Congress) ने नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है और वहीं तीन सीटों पर।निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली हैं। जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “आज हम दिल्ली में चौथा चुनाव जीते हैं, काम की राजनीति पर हमने पूरा चुनाव मुद्दों पर लड़ा, दिल्ली की जनता ने संदेश दिया है’। पॉजिटिव राजनीति करो, निगेटिव नहीं।”

 

आप ने मारी बीजेपी के इन सांसदों के वार्ड में सेंध

दिल्ली एमसीडी पर 15 सालों से बीजेपी (BJP) का राज रहा था परंतु आम आदमी पार्टी ने उस सत्ता को कब्जा लिया है। बीजेपी (BJP) के बड़े-बड़े दिग्गजों के इलाके में आम आदमी पार्टी ने हार का स्वाद चखाया है। 15 साल से एमसीडी कब्जा जमाए बैठी थी। जिसपर आम आदमी पार्टी ने सेंध मारी है। दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी (BJP) के सांसद हैं। ऐसे में किस सांसद के इलाके में आम आदमी पार्टी ने सेंध मारी हैं, चलिए जानते है।

नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखा के अंतर्गत कुल 25 वॉर्ड आते है, जहां आप 20, बीजेपी 5, कांग्रेस 0, निर्दलीय 0 रहा।

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस के अंतर्गत कुल 43 वार्ड्स आते है, जहां बीजेपी 14, आप 26, कांग्रेस 1, अन्य 2 रहा।

वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के अंतर्गत कुल 38 वॉर्ड आते है, जहां आप 24, बीजेपी 14 , कांग्रेस 0 अन्य 0 रहा।

साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के अंतर्गत कुल 37 वार्ड आते है, जहां बीजेपी 13 , आप 23, कांग्रेस 1, अन्य 0 रहा।

 

इन बीजेपी सांसद ने किया अच्छा स्कोर

बात करे तो सबसे अच्छा प्रदर्शन गौतम गंभीर जोकि ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद है उनके अंतर्गत कुल वार्ड 36 हैं, जिसमें बीजेपी 22, आप 11, कांग्रेस 3, अन्य 0 रहा।

चांदनी चौक से बीजेपी के सांसद डॉक्टर हर्षवर्धनके अंतर्गत कुल वार्ड 30 हैं, जिनमें बीजेपी 16, आप 14 कांग्रेस 0, अन्य 0 रहा।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जोकि उत्तर पूर्वी दिल्ली के है, उनके अंतर्गत कुल 41 वार्ड आते है, जिसमें बीजेपी 18, आप के 17 उम्मीदवार जीते।