Delhi MCD Election: दिल्ली भाजपा ने लगाया AAP पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, आप ने मतदाताओं के नाम सुची से हटवाए -मनोज तिवारी 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) बीते कल यानी 4 दिसंबर 2022 रविवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। कल हुए मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक-दूसरे के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाया कि मतदान के दिन लाखों लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिकॉर्ड किये गये मैसेज प्राप्त हुए जिनमें उन्होंने लोगों से ‘AAP’ को वोट देने की अपील की है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इस विषय में हमने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

 

आप के नेताओं पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक और एक अन्य नेता विजेंद्र गर्ग के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली भाजपा(Delhi BJP) के विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक (co-ordinator of legal cell) संकेत गुप्ता ने भी आरोप लगाया है कि पाठक और गर्ग दोनों ने तीन दिसंबर की रात को चुनाव प्रचार करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इस शिकायत में दिल्ली भाजपा ने (AAP) के दोनों नेताओं के प्रचार प्रसार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे वो भी दिए। दिल्ली भाजपा ने दिल्ली निर्वाचन आयोग से पुलिस को विधायक दुर्गेश पाठक और गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश देने की मांग की हैं।

 

आप ने सैकड़ों मतदाताओं का नाम सुची से हटाया : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 

दिल्ली भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर अभी आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार के इशारे पर यमुना विहार और उनके उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों मतदाताओं के नाम हटा दिए गए है। उन्होंने पत्रकारों को बताते हुए कहा, “मैंने राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव से बात की और उनके समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई। हम जरूरत पड़ने पर इन क्षेत्रों में चुनाव रद्द करने की मांग करेंगे।”