Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दबोचा ऑस्ट्रेलिया के 5.5 करोड़ के इनामी हत्यारे को , 24 साल की युवती के मर्डर का है आरोपी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों काफ़ी मर्डर केस सुनने को मिल रहे हैं। आए दिन कोई नई घटना या वारदात सुनने को मिल रही है। वहीं कई पुरानी हत्याओं का उजागर भी अब जा के हो रहा है। इसी क्रम में एक भारतीय निवासी ने आस्ट्रेलिया में एक लड़की की हत्या कर दी थी। आइए जानते है पूरा मामला। 4 वर्ष पूर्व ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland) में एक युवती की हत्या की गई थी। इसी मामले के अंतर्गत फरार राजविंदर सिंह को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है और यह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। राजविंदर को दिल्ली पुलिस की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय वॉरेंट जारी होने के बाद पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक 2018 में ऑस्ट्रेलिया के वैंगेटी बीच (Wangetti Beach) पर एक 24 साल की युवती की बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर काम करने वाले राजविंदर को मुख्य अभियुक्त माना था।

 

क्वींसलैंड की पुलिस लंबे समय कर रही थी तलाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्वींसलैंड की पुलिस लंबे समय से राजविंदर को ढूंढ रही थी। वहीं क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक 21 अक्टूबर 2018 को 24 साल की तोया कॉर्डिंग्ले (Toyah Cordingley ) की बहुत बेरहमी और बेदर्दी से मर्डर कर दिया गया था। इस घटना को होने के बाद एक सुराग (Clue) के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने जनता से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मदद मांगी थी।

 

रेत में धंसा हुआ मिला था शव

तोया कॉर्डिंग्ले के पिता को उसका शव वैंगेटी (Wangetti Beach) बीच पर मिला था। तोया कॉर्डिंग्ले अपने डॉग के साथ बीच पर सैर करने निकली थी , परंतु वह घर नही पहुंची जिसके बाद तोया के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तोया का शव संदिग्ध हालात में आधा रेत में दबा मिला था और उसका डॉगी कुछ दूरी पर बंधा हुआ मिला था। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर ( लगभग 5.5 करोड़ रु) का इनाम देने की घोषणा की थी।